Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सुबह साढ़े दस बजे तक 70 टीके लग चुके थे जिला अस्पताल में
- -दोपहर तक जिले में डेढ़ हजार के लगभग टीके लगाए गए
- -शाम तक 25 हजार नए टीके हो जाएंगे उपलब्ध
मुरैना। जिले में वैक्सीनेशन का काम एक बार पुन: शुरु हो चुका है। कल शाम को पांच हजार टीके आ गए थे जो सभी टीकाकरण सेन्टरों पर पहुंचा दिए गए। सुबह 10 बजे तक जिला अस्पताल में 70 टीके लग चुके थे। दोपहर डेढ़ बजे तक लगभग डेढ़ हजार टीके सभी सेन्टरों पर लगाए जा चुके थे।। टीकारण को लेकर जिले की जनता अति संवेदनशील हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक संख्या 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों की है। कल तक जिले में कोरोना पॉिजटिव लोगों की संख्या 110 तक पहुंच गई थी आज की संख्या शाम तक आ जाएगी। जब जिले में टीकों की कमी आई तो लोगों को लगने लगा था कि अब जिला भगवान भरोसे हो गया है क्योंकि टीके ही कम पड़ गए थे लेकिन नए टीके आने के बाद लोगों को लगने लगा कि शायद यह सोचना उनका गलत था। जिला टीकाकारण अधिकारी की माने तो अब जिले में टीकों की संख्या में कमी नहीं आएगी तथा सोमवार के लिए 25 हजार नए डोज आ चुके हैं। नहीं लग रही लंबी लाइन लॉकडाउन के कारण लोग अधिक संख्या में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रविवार को पूरा शहर बंद होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। यही वजह थी कि इस दिन जिला अस्पताल स्थित सेंटर पर टीका लगवाने आने वाले लोगों की अधिक भीड़ नहीं रही।