- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Some Tanks Of The City Remained Empty, Areas Around Ambikapuri And Chandannagar Did Not Receive Water
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हजारो गेलन पानी सडको पर बहता र�
शनिवार देर रात इंदौर के वेंकटेश नगर क्षेत्र में अंबिकापुरी और चंदननगर नर्मदा पाइप लाइन में अचानक विस्फोट के बाद हजारों गैलन पानी सड़कों पर व्यर्थ बहता रहा। जिसके बाद तुरंत नगर निगम और नर्मदा जल प्रदाय विभाग को भी सूचित किया गया जहां पर सुधार कार्य जारी है। लेकिन जब तक विभाग पहुंचे हजारों गैलन पानी सड़कों पर बह चुका था।
देर रात को फूटी नर्मदा पाइप लाइन
नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि प्रेशर बढऩे या लाइन के खराब होने के चलते यह मामला हुआ है और मौके पर सुधार कार्य के लिए टीमें भेजी हैं। रविवार को सुबह लाइन फूटने के कारण दोनों टंकियां अधूरी ही भर पाईं, जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। कई बार मुख्य लाइनों में पानी का प्रवाह तेज कर दिए जाने के कारण लाइनें फूटने के मामले सामने आते हैं और इसके लिए कई बार अधिकारियों को हिदायतें भी दी गईं, लेकिन फिर भी शिकायतें बरकरार हैं।