पाकिस्तान के पत्रकार से भिड़ गए Venkatesh Prasad, दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के पत्रकार से भिड़ गए Venkatesh Prasad, दिया मुंहतोड़ जवाब


नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्विटर पर एक पाकिस्तानी पत्रकार को खूब खरी खोटी सुनाई है. बता दें कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने प्रसाद को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन प्रसाद ने इसके बाद उस पत्रकार को एक मुंहतोड़ जवाब दिया है.

प्रसाद ने पहले किया ये ट्वीट

दरअसल प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने पहले एक ट्वीट किया था जिसमें 1996 वर्ल्ड कप में उनके आमिर सोहेल (Aamir Sohail) को बोल्ड करने की फोटोज थीं. इसके साथ उन्होंने इन फोटोज को भी कैप्शन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा मैं बैंगलोर इंदिरानगर का गुंडा हूं. बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल द्रविड़ का भी एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने भी खुद को बैंगलोर इंदिरानगर का गुंडा बताया था.  

 

इस ट्वीट के पीछे भारत-पाकिस्तान के मैच का एक किस्सा है. दरअसल 1996 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में आमिर सोहेल (Aamir Sohail) के साथ प्रसाद (Venkatesh Prasad) की ‘लड़ाई’ आज भी याद की जाती है. उस मैच में भारत के 288 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहेल ने सभी भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बटोरना शुरू कर दिया था. इसी बीच उन्होंने प्रसाद की गेंद पर भी एक चौका मारा. उस चौके के बाद सोहेल ने प्रसाद से कहा कि फिर से वहीं मारूंगा. अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड मार कर उनकी बोलती बंद कर दी.    

पाकिस्तानी पत्रकार ने उड़ाया मजाक 

प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने जैसे ही आमिर सोहेल को लेकर ये ट्वीट किया तभी पाकिस्तानी यूजर ने उनका जवाब देते हुए कहा, ‘यह प्रसाद के करियर की एकमात्र उपलब्धि है. इस यूजर के बायो में जाकर पता लगा कि ये एक पाकिस्तानी पत्रकार है. 

 

प्रसाद ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने इस पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं नजीब भाई. कुछ उपलब्धियां बाद के लिए भी रख ली थीं. इंग्लैंड में हुए अगले वर्ल्ड कप में मैंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे, और पाक टीम 228 रन के लक्ष्य को चेज नहीं कर पाई थी. गॉड ब्लेस यू.’





Source link