पुरानी रंजिश: कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, नदी के किनारे शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

पुरानी रंजिश: कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, नदी के किनारे शव मिलने से गांव में फैली सनसनी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Murder Of A Young Man With An Ax, Sensation Spread In The Village After A Dead Body Was Found On The Bank Of A River

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी अंतर्गत लासा गांव का मामला

रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत लासा गांव में नदी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि गांव के कुछ लोग सुबह नदी के किनारे शौच करने गए थे। जहां रक्त रंजिस एक शव दिखा। आनन फानन में लाश मिलने की सूचना गांव में हवा की तरह फैली। तभी कुछ लोगों ने डायल 100 सहित हनुमना पुलिस व हाटा चौकी को जानकारी दी। लाश मिलने की सूचना पर थाने का पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। जहां घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हनुमना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हनुमना पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है।

ऐसे हुई युवक की शिनाख्त
हनुमना थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैल यादव ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे हाटा चौकी को लासा गांव में नदी के किनारे शव मिलने की सूचना आई थी। जहां मौका मुआयना पर पता चला है कि अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटकर युवक को फेक दिया है। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद युवक की शिनाख्त लासा निवासी हीरालाल यादव पिता केदू यादव 30 वर्ष के रूप मे हुई। प्राथमिक जांच में मृतक के गले व शरीर में चोट के निशान हैं। साथ ही जहां शव मिला है वहां से मृतक का घर महज 800 मीटर दूरी पर है। ऐसे में अपनों पर शक की सुई जा रही है।

पारिवारिक विवाद में हत्या
ग्रामीणों के बीच जन चर्चा थी कि हीरालाल की पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। वह शनिवार को शाम को बाजार और गांव में घूम रहा था। लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अज्ञात आरोपियों ने रात में ही पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर कर दिया है। जब सुबह शव की सूचना घर वालों को मिली तो वह भागकर मौके पर पहुंच गए। जहां देखा कि हीरालाल यादव का ही शव है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ करते हुए कुछ आरोपियों के बारे में सुराग जुटाया है। साथ ही हनुमना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर​ विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link