- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Rishabh Pant MS Dhoni Photos; CSK Vs DC 2nd IPL Match | Mumbai Wankhede Stadium News | Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals Photos IPL 2021 News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 14वें सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपना पहला मैच जीत लिया है। मुंबई में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से शिकस्त दी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 2 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया। धोनी IPL में चौथी बार जीरो पर आउट हुए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
मैच में काफी रोमांचक मोड़ जाए। जैसे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 7 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से सुरेश रैना और मोइन अली ने पारी को संभाला। 189 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 61 बॉल में 100 रन पूरे कर लिए थे।
इस दौरान चेन्नई के पास 2 मौके ऐसे भी आए, जब वह मैच में अपनी पकड़ बना सकती थी, लेकिन टीम ने यह मौके गंवा दिए। दरअसल, चेन्नई टीम के फील्डर्स ने पृथ्वी शॉ के 2 कैच छोड़े। यदि यह कैच ले लिए जाते तो मैच पलट भी सकता था।

धोनी को आदर्श मानने वाले पंत ने अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में माही को पहले टॉस में हराया। इसके बाद मैच में भी शिकस्त दी।

टॉस के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के साथ चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी।

मैच जीतने के बाद पंत को चेन्नई टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गले लगाकर बधाई दी।

पंत ने 12 बॉल पर नाबाद 15 रन बनाते हुए दिल्ली को पहला मैच जिताया।

धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 2 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके।

तेज गेंदबाज आवेश खान ने धोनी को क्लीन बोल्ड किया।

2 साल बाद IPL खेल रहे सुरेश रैना ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली।
रैना ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की। तीनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। लीग में सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी डेविड वॉर्नर के नाम है। शिखर धवन 42 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

रविचंद्रन अश्विन काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट लिया।

ओपनर फाफ डु प्लेसिस को LBW आउट करने के लिए अपील करते धवन और पंत।

DC टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच 138 रन की पार्टनरशिप हुई।
189 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर शिखर धवन ने 54 बॉल पर 85 और पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 72 रन की पारी खेली।

शिखर धवन ने IPL करियर की अपनी 42वीं फिफ्टी लगाई।

8वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल सेंटनर ने पृथ्वी शॉ का कैच छोड़ा। ओवर मोइन अली का था। इस समय पृथ्वी 38 रन बनाकर खेल रहे थे।

पृथ्वी का दूसरा कैच ऋतुराज गायकवाड ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर छोड़ा। ओवर मोइन का ही था और पृथ्वी 47 रन पर खेल रहे थे।

चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ही सफल रहे। उन्होंने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

डग आउट में बैठे दिल्ली टीम के प्लेयर स्टीव स्मिथ और असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ।

कोरोना के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बिना दर्शकों के IPL मैच खेले जा रहे हैं।