यह लापरवाही पड़ेगी भारी: कोलार-शाहपुरा में लॉकडाउन के दूसरे दिन बेवजह घर से निकलने लोग, किसी ने वैक्सीन लगवाने तो किसी ने दवा लेने का बनाया बहाना, एसडीएम ने लौटाया

यह लापरवाही पड़ेगी भारी: कोलार-शाहपुरा में लॉकडाउन के दूसरे दिन बेवजह घर से निकलने लोग, किसी ने वैक्सीन लगवाने तो किसी ने दवा लेने का बनाया बहाना, एसडीएम ने लौटाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • On The Second Day Of The Lockdown In Kolar Shahpura, People Left The House Unnecessarily, Someone Got Vaccinated And Someone Made Excuses To Take Medicines, SDM Returned

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलार में सर्वधर्म पुल के पास �

राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित कोलार-शाहपुरा का इलाका है। जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए कोलार-शाहपुरा को शुक्रवार शाम से 19 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां पर बेवजह घूमने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। इसके बावजूद रविवार को लोग तरह तरह के बहाने बनाते घूमते मिले। जिनको एसडीएम क्षितिज शर्मा ने पूछताछ के बाद घर लौटा दिया।

कोलार में सुबह पुलिस की बेरिकेटिंग पर सुबह 9 बजे तक कोई जांच नहीं हो रही थी। सभी जगह पुलिस कर्मी आराम से बैठे हुए थे। 9.30 बजे कोलार एसडीएम सर्वधर्म पुल के पास पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कराई। जिसके बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिसकर्मियों के साथ एसडीएम ने भी लोगों से आने-जाने का कारण पूछा तो कई लोग बेवजह घूमते मिले।

एसडीएम ने एक शख्स को रोककर पूछा कि आप कहा जा रहे है तो जवाब दिया कि मैं वैक्सीन लगाने के लिए जेपी अस्पताल जा रहा हूं। जब उनसे कहा कि वैक्सीन कोलार की डिस्पेंसरी में भी लग रही है तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। इसी तरह कोलार में दवा दुकान खोली होने के बावजूद कोई दवा लेने बाहर जाने, कोई सिक्योरिटी गार्ड तो कोई परिजन के अस्पताल में भर्ती होने का बना कोलार से निकलने और अंदर जाने के लिए सर्वधर्म पुल के पास बहाने बनाता दिखा।एसडीएम ने बताया कि अधिकतर लोग खुद को किसी न किसी इमरजेंसी सेवा से जुड़ा होने की बात कर रहे है, लेकिन पूछने पर ना तो उनके पास कोई आईडी है और ना ही कोई अन्य दस्तावेज। इनमें बेवजह घूमने वालों की पहचान कर उनको वापस लौटा रहे है।

कोलार से चुनाभट्‌टी की तरफ आने वाले वाहनों की जांच में वाहनों की लंबी कतार लग गई

कोलार से चुनाभट्‌टी की तरफ आने वाले वाहनों की जांच में वाहनों की लंबी कतार लग गई

यहां पुलिसकर्मी दिखे सजग

सुबह 8.30 बजे शाहपुरा के शैतान सिंह चौराहे के पास पुलिसकर्मी लोगों से उनके आने-जाने का कारण पूछते मिले। उनके द्वारा लोगों से आने-जाने का कारण पूछ कर उनके आईडी की जांच की जा रही थी।

यहां कोई रोकने वाला ही नहीं मिला

सुबह 9 बजे कोलार रोड राजा भोज युनिवर्सिटी के सामने बेरिकेडिंग पर कोई पुलिसकर्मी जांच नहीं कर रहा था। यहां पर लोग बिना रोक टोक आ-जा रहे थे। यहीं स्थिति कोलार थाने के सामने बेरिकेडिंग, कोलार मार्केट में थी।

हालांकि सभी जगह पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन उनके द्वारा कोई पूछताछ या जांच नहीं की जा रही थी।

खबरें और भी हैं…



Source link