रविवार को दिखी सख्ती, सूनसान रहे बाजार: लॉकडाउन: सड़कों पर पुलिस, बाजार पूरी तरह बंद, गलियों और मैदानों में लोगों ने खेला क्रिकेट, लगे चौके-छक्के, टूटे नियम

रविवार को दिखी सख्ती, सूनसान रहे बाजार: लॉकडाउन: सड़कों पर पुलिस, बाजार पूरी तरह बंद, गलियों और मैदानों में लोगों ने खेला क्रिकेट, लगे चौके-छक्के, टूटे नियम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Lockdown: Police On The Streets, Markets Completely Closed, People Played Cricket In Streets And Grounds, Fours And Sixes, Broken Rules

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को दिखा बाजारों में लॉक

  • एक दिन पहले 35 दुकाने की थीं सील, रविवार को दिखी दहशत
  • सिर्फ सब्जी, दूध के लिए मिली मामूली ढील

कोरोना संक्रमण के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। रविवार को पुलिस सुबह से ही सख्त नजर आई। सुबह-सुबह दूध, सब्जी व फल खरीदने निकले लोगों को मामूली ढील के बाद फिर सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी। सड़कों पर पुलिस थी, बाजारों में सन्नाटा पसरा था, लेकिन फूलबाग चौकी के ठीक पीछे मैदान में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी थी और क्रिकेट मैच में चौके छक्के लग रहे थे। न कोई मास्क पहने था न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल था। हर बॉल के साथ लॉकडाउन का मजाक उड़ाया जा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई करने वाला नहीं था। जिला प्रशासन और पुलिस दोनों यहां से गायब रहे। जिला प्रशासन की शनिवार को दुकानों को सील करने की कार्रवाई का असर रविवार को बाजारों में दिखा है।

लॉकडाउन में फूलबाग मैदान में क्रिकेट खेलते युवा, न मास्क न सोशल डिस्टेंस

लॉकडाउन में फूलबाग मैदान में क्रिकेट खेलते युवा, न मास्क न सोशल डिस्टेंस

मध्य प्रदेश में जिस स्पीड से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसकी चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के हर शहर में लॉकडाउन लागू है। ग्वालियर में भी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के लिए लॉकडाउन लागू है। शनिवार को दूध-सब्जी की छूट के बीच सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। जिस कारण जिला प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। पर रविवार को सुबह से ही पुलिस सख्त नजर आई, क्योंकि एक दिन पहले ही शनिवार को 477 कोरोना संक्रमित जिले में मिले हैं। जो जिले में कोरोना इतिहास में अभी तक के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इस कारण रविवार सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस कोई ढील देने के मूड में नहीं थे। रविवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाजारों और सड़कों पर लोग नजर आए, लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी। पुलिस और प्रशासन के वाहन बाजारों में पहुंचे। मेडिकल स्टोर, दूध और पेट्रोल पंप को छोड़कर जो दुकाने खुली दिखीं उनके चालान बनाए और सील करना शुरू कर दिया। सड़क पर भी पुलिस ने बिना कारण घूमने निकलने वालों से सख्ती बरती। कुछ ही देर में बाजारों में सन्नाटा छा गया।

फूलबाग मैदान में जमकर चला क्रिकेट

पूरे शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन है। बीते तीन दिन में कोरोना मीटर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है शनिवार को 477 नए संक्रमित मिले तो अभी तक के सबसे ज्यादा थे, लेकिन इसके बाद भी लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को शहर के बीचों बीच फूलबाग चौराहा से लगे मैदान मे 30 से 40 लड़के अलग-अलग समूहों में क्रिकेट मैच खेलते नजर आए। हर चौके छक्के के साथ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही थीं। कोई भी मास्क नहीं पहने था और टीमें एक दूसरे के पास बिना डिस्टेंस के बैठे नजर आए। पर कार्रवाई करने वाले जिला प्रशासन, पुलिस यहां से नदारद नजर आई।

सराफा बाजार में बिना कारण बाहर निकले लोगों से पूछताछ करती और चालान काटती पुलिस

सराफा बाजार में बिना कारण बाहर निकले लोगों से पूछताछ करती और चालान काटती पुलिस

बिना कारण निकलने वालों से वसूला जुर्माना

पुलिस ने बाजारों के आसपास और प्रमुख चौराहों पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर चैकिंग की है। DSP ट्रैफिक नरेशबाबू अन्नौटिया ने बताया कि सुबह से ही चैकिंग की जा रही है। बिना कारण निकलने वालों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। पूरे शहर में सुबह से पुलिस अलर्ट है और चालान की कार्रवाई कर रही है।

लॉकडाउन के कारण महंगी मिली सब्जी

रविवार को लॉकडाउन के चलते सब्जियां महंगी मिली हैं। हर सब्जी के दाम डेढ़ से दो गुना हो गए हैं। जो खीरा दो दिन पहले तक 20 रुपए किलो बिक रहा था वह 40 रुपए किलो में बिका है। इसके साथ ही लोकीं, आलू, तुरई, कद्दू, के दाम में भी प्रति किलोग्राम पर 10 से 12 रुपए का इजाफा हुआ है। फलों के दाम भी बढ़ गए हैं।

लॉकडाउन में इन्हें छूट

  • दूसरे राज्यों से मालवाहक वाहनों व सेवाएं। अनाज मंडी और उपार्जन केंद्र।
  • दवा, राशन दुकानें (पीडीएस), अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक एवं एटीएम, दूध और सब्जी (सिर्फ ठेले) की दुकानें, गैस एजेंसी ।
  • अखबार का वितरण करने वाले हॉकर्स को छूट रहेगी।
  • केंद्र व राज्य सरकार के साथ स्थानीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी के आने-जाने।
  • परीक्षा केंद्र आने-जाने वाले प्रशिक्षार्थी, इनसे जुड़े कर्मी व अधिकारी।
  • एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड सेवा।
  • वैक्सीनेशन के लिए आवागमन करने वाले नागरिक व कर्मी।
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले।
  • औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों के लिए कच्चा अथवा तैयार माल लाने-ले-जाने, उद्योगों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आना-जाना।

खबरें और भी हैं…



Source link