Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार काे शहर व आसपास दाे स्थानाें पर आगजनी की घटनाएं हुई। सामाजिक वानिकी विभाग की सिराेंजा स्थित नर्सरी में शनिवार की दाेपहर अचानक आग लग गई। सूखी झाड़ियाें से आग सुलगी और आसपास फैल गई। कुछ पाैधे झुलस गए। वहीं दूसरी तरफ वर्णी काॅलाेनी स्थित एक ट्रांसपाेर्ट की गाेदाम में आग लग गई। गनीमत रही कि ज्यादा सामान नहीं जल पाया।
शनिवार की दाेपहर 2 बजे के करीब सिराेंजा नर्सरी के पास झाड़ियाें में आग की सूचना पर मकराेनिया नगर पालिका से दमकल भेजी गई। आग तेजी से फैल रही थी। आसपास के कुछ पाैधे भी जल गए। फायर कर्मी प्रदीप यादव ने बताया कि समय रहते झाड़ियाें में लगी आग बुझा ली गई थी। जिससे ज्यादा पाैधे नहीं जल पाए। सामाजिक वानिकी के सीसीएफ अशाेक बंसल ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। मैं पता करता हूं। स्टाफ ने मुझे काेई सूचना नहीं दी। नर्सरी के प्रभारी महेश केमिया का माेबाइल ही बंद था।
बंद गाेदाम से उठा धुंआ, समय रहते बुझाई आग
वर्णी काॅलाेनी स्थित सुभाष ट्रांसपाेर्ट की बंद गाेदाम से दाेपहर 2.30 बजे धुंअा उठता देख लाेगाें ने नगर निगम और कंट्रेाल रूम काे खबर दी। निगम के दमकल प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि सूचना मिलते ही कटरा चाैकी दमकल भेजी गई। गेट ताेड़कर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे गाेदाम में रखा ज्यादा सामान नहीं जल पाया।