लॉकडाउन का गुस्सा: सतना जिले के चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर हमला, नपं के पांच कर्मचारी घायल

लॉकडाउन का गुस्सा: सतना जिले के चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर हमला, नपं के पांच कर्मचारी घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Attack On Team Of Administrative Officers Arrived In Chitrakoot In Satna District To Observe Lockdown, Five Nap Employees Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने 10 नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

सतना जिले के धर्म नगरी चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर बड़ा हमला हुआ है। हालांकि हमले में नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, एसडीओपी चित्रकूट जीएस अहिरवार, थाना प्रभारी संतोष तिवारी बाल-बाल बच गए है। जबकि एसडीपीओ चित्रकूट की गाड़ी सहित नगर पंचायत की कई गाड़ियों के कांच टूट गए है। वहीं नगर पंचायत के पांच कर्मचारी घायल है। पुलिस का दावा है कि अवैध कार्यों में लिप्त लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। जिसकी शिकायत शनिवार को मिली थी। ऐसे में रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर वार्ड क्रमांक 6 खटिकान मोहल्ले में दोपहर 3 बजे दबिश दी गई। जहां शरारती तत्वों ने अधिकारियों को घेर कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। ऐसे में भगदड़ की स्थितियां मच गई। अधिकारी यहां वहां छिपकर किसी तरह जान बचाई।

मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 के खटिकान मोहल्ले में शनिवार के​ दिन लॉकडाउन के नियमों की अवेलना की गई। जबकि पुलिस और नगर परिषद की टीम ने दुकान बंद कराने का एनाउंसमेंट किया। इसके बाद भी अंडा की दुकानें खुली थी। साथ ही लोग चोरी छिपे शराब बिक्री कर रहे थे। साथ ही खटिकों का समूह चौराहे में भारी संख्या में एकत्र होकर ताश के पत्ते खेल रहे थे। ऐसे में अधिकारियों ने दुकान बंद करने के लिए कहा। लेकिन किसी ने प्रशासन की बात नहीं सुनी। ऐसे में रविवार की दोपहर पूरी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। जिसमे एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, नगर पंचायत सीएमओ आदि नपं के एक दर्जन कर्मचारियों के साथ खटिक मोहल्ले में पहुंचे। जहां फिर से दुकान बंद करने की अपील की गई। लेकिन किसी ने प्रशासन की बात नहीं सुनी। उपर से घेर कर पथराव शुरू कर दिया। जहां पर नगर पंचायत के पांच कर्मचारी राधेश्याम पटेल, संजय यादव, अनुज पटेल, राजेश यादव, छोटू पटेल आदि घायल हो गए। वहीं अधिकारियों की गाड़ी के सीसे टूटकर बिखर गए। आनन फानन में पुलिस ने थाने से और बल बुलाया। तब कहीं जाकर अधिकारियों की जान बची।

नयागांव पुलिस ने इनको बनाया आरोपी
लॉकडाउन का जायजा लेने निकले प्रशासनिक दस्ते पर पथराव मामले में पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों में श्याम लाल पार्षद, शांति देवी पत्नी श्यामलाल पार्षद, सुनील, धीरेंद्र, विष्णु, राजू,-मनीष, मन्नू, अजय और वीरेंद्र शामिल है। वहीं 25 अज्ञात पर धारा 147, 149, 353, 332, 336, 337, 188 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए है।

खबरें और भी हैं…



Source link