लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती: शहर में खोलकर बैठे थे हार्डवेयर, किराना और चिकिन की दुकानें, संचालक-कर्मियों पर FIR

लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती: शहर में खोलकर बैठे थे हार्डवेयर, किराना और चिकिन की दुकानें, संचालक-कर्मियों पर FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेवजह निकले तो कट गया जुर्माना।

  • लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना, 125 को पहुंचाया अस्थाई जेल

लॉकडाउन का दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस की सख्ती सड़कों पर दिख रहा है। 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद कई स्थानों पर लोगों ने दुकानें खोल ली थी। हार्डवेयर, राशन व चिकन की खुली दुकानें देखकर पुलिस ने बंद कराए और संचालकों के खिलाफ धारा 188, 269 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार जिले में रविवार को दोपहर दो बजे तक 657 लोगों का चालान हो चुका था। वहीं 125 लोगों को अस्थाई जेल में पहुंचाया गया। इससे पहले शनिवार को 2648 लोगों का चालान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर किया गया था। पुलिस ने जुर्माना के तौर पर दो दिनों में अब तक सवा तीन लाख रुपए के लगभग जुर्माना वसूल चुकी है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कर्मियों से बेवजह निकलने वालों पर सख्ती और जरूरतमंद के साथ नरमी से पेश आने के निर्देश दिए हैं।

सड़क पर आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

सड़क पर आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

हार्डवेयर की खोल कर बैठा था दुकान
रविवार सुबह झामनदास चौक पर डॉक्टर मंजू गुलाटी के बगल में दीपक हार्डवेयर नाम से दुकान है। संचालक सरजू प्रसाद सोनी रविवार को सुबह 8.30 बजे अपनी दुकान खोलकर बैठा था। घमापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान बंद कराई और सरजू के खिलाफ धारा 188, 269 भादवि के तहत कार्रवाई की। इसी तरह गोहलपुर तिराहा पर गोपीचंद खत्री अपनी किराना दुकान खोलकर बैठा मिला। गोहलपुर पुलिस ने दुकान बंद कराते हुए धारा 188 भादवि की कार्रवाई की।
चिकिन की दुकान खोलकर बैठा था
वहीं ओमती पुलिस ने चंदन वन के पास जॉय चिकिन सेंटर के सुपरवाईजर प्रदीप विश्वकर्मा, कर्मचारी मनोज कुमार गुप्ता, मनीष पिल्ले, दीपक कुमार गोतेले, नीलेश यादव के खिलाफ कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भादवि और 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की। ओमती पुलिस ने इसके अलावा तैयब अली चोक के पास गोल्डन चिकिन सेंटर के मालिक नईम खान द्वारा दुकान संचालित करने पर उपरोक्त धाराओं में कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…



Source link