- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Ice Cream maker Distributed Free Almond Shake To The Poor And Destitute Who Roamed In The Lockdown
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रतलाम मे जारी 9 दिनों के लॉकडाऊन के दौरान लोग कर रहे गरीबो की हरसंभव मदद
- शादी का ऑर्डर केंसल होने पर मजदूरों और निराश्रितो को बांटा बादाम शेक
रतलाम जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान रतलाम शहर से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जो लोगों को प्रेरणा दे रही है । एक तरफ लॉकडाउन की आड़ में मुनाफाखोरी करने वालों की होड़ मची हुई है तो वहीं कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के दौरान भूखे घूम रहे मजदूरों और निराश्रितो को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। रतलाम मे एक आइसक्रीम पार्लर संचालक मजदूरों और निराश्रित लोगों को मुफ्त में बादाम शेक बांट रहा है। इस व्यक्ति का नाम मनीष अग्रवाल है जो मजदूरी के लिए रतलाम के दो बत्ती क्षेत्र मे पहुंचे श्रमिकों को बादाम शेक पिला कर थोड़ी राहत दे रहा है। मनीष का दो बत्ती क्षेत्र में एक आइसक्रीम पार्लर है जहां लॉकडाउन से पहले मिले ऑर्डर के लिए उसने 25 लीटर बादाम शेक तैयार करवाया था । लेकिन ऑर्डर कैंसिल हो जाने की वजह से उसने गरीब और निराश्रित लोगों को बादाम शेक बांटने का निर्णय लिया । मनीष दो बत्ती और कालिका माता क्षेत्र पहुंचकर मजदूरों और निराश्रित लोगों को बादाम शेक बांट कर उनकी मदद का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल मनीष अग्रवाल की इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर लॉकडाउन के दौरान खाने के लिए परेशान हो रहे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।