Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वन विभाग की तपोवन नर्सरी में तैयार विभिन्न किस्म के पौधे।
- इस बार 9 लाख पौधे होंगे तैयार, अभी 4.50 लाख पौधे हैं उपलब्ध
अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। गर्मी सीजन के फूलों सहित कई किस्म के पौधे वन विभाग ने झांसी रोड स्थित तपोवन नर्सरी में तैयार किए हैं। इनके 4.50 लाख पौधे तैयार किए जा चुके हैं जबकि लक्ष्य 9 लाख पौधे तैयार करने का है। प्रति पौधे की कीमत 12 रुपए रखी गई है।
वन विस्तार अधिकारी स्वाति पाठक ने बताया कि इनमें मोगरा, हरसिंगार, चंपा, कनेर, चांदनी, बोगनविलिया, गुलमोहर, कचनार और पेल्टाफार्म सहित अन्य पौधों की किस्म मौजूद हैं। शहरवासी यह पौधे कार्यालयीन दिवस में सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक नर्सरी से ले सकते हैं। रविवार तक लॉकडाउन है। इसलिए शहरवासी यह पौधे सोमवार से ले सकेंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह पौधे तैयार किए जाने का उद्देश्य शहर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी।
पौधे लगाने की देते हैं जानकारी
वन अधिकारी ने बताया कि नर्सरी में पौधे लेने आने वाले लोगों को विशेषज्ञ द्वारा गर्मी के सीजन में पौधे लगाने का तरीका भी बताया जाता है। इसके अलावा पौधों की देखरेख के बारे में भी सलाह दी जाती है। साथ ही लोगों को जैविक खाद तैयार करने का तरीका भी बताया जाता है। इसके लिए प्रशिक्षक की व्यवस्था नर्सरी में की गई है।