Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़को को किया वन-वे
60 घंटे से हुई लॉकडाउन की शुरू जो बाद में 1 सप्ताह और बढ़ाया गया। अब 19 अप्रैल की सुबह तक यह लॉकडाउन है। व्यापारियों का मानना है कि किराना सामना या अन्य को माल मंगाने में भी संसाधन की दिक्कत आएगी और जहां से माल आएगा वह समय पर आएगा या नहीं इस पर हर दाम में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी की गई, जो वस्तुएं बाहर से आती है और खासतौर से महाराष्ट्र से आ रही थी उसे लेकर दाम बढ़ाए गए हैं।

कुछ ही लोग दिखे सड़को पर
होलसेल व्यापारियों का यह भी मानना है कि अभी सप्लाय में कोई दिक्कत नहीं है केवल लॉकडाउन की आशंका के चलते मांग बढ़ गई है। सब्जी से लेकर किराना पर असर देखने को मिला, दूध के दाम जरूर नहीं बढ़े हैं, वह दाम वहीं पर है। रविवार सुबह सब्जी मंडी पूरी तरह नहीं लगी, लेकिन खरीददार भी हाथ ठेलों पर सब्जी रिक्शों पर कम ही पहुंचे थे।
रोज की तरह लगने वाली सब्जी मंडी आज नहीं लगी– सब्जी की दुकानें हर जगह नजर आई और सब्जी की दुकान पर ज्यादा भीड़ भी नहीं थी, लोगों को यह भरोसा हो गया कि किराना, सब्जी, दूध की दुकानें रोजाना सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेगी, इसलिए अब रोज जरूरत का सामान ही खरीदने निकले। सभी सब्जी मंडी में ठेला, रिक्शा पर सब्जी बिक रही थी। वहीं फल-फ्रूट भी बिकते दिखे। सुबह जल्दी थोड़े से भाव सब्जियों के तेज थे, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद सब्जी और फल-फ्रूट के दाम कम होना शुरू हुए, क्योंकि 10 बजे बेचकर इन्हें घर जाना था।10 बजे बाद सब्जी वाले अपना ठेला और रिक्सा लेकर अपने घर की तरफ सब्जी और फल-फ्रूट बेचते आगे बढ़ते गए। आज कुल मिलाकर सुबह ३ घंटे में आसानी से किराना, सब्जी, दूध मिलता रहा। दवाई की दुकान पूरे समय खुली रहेगी।

देर रात आईजी निकले शहर में कई इलाको का लिया जायजा
आईजी तक सडक़ पर आए– शनिवार रात को आईजी हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए शहर में घूमे और ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान जब वे राजबाड़ा पहुंचे तो यहां एमजी रोड़ थाने के पुलिसकर्मी जवाहर जादौन पहले से यमराम की वेशभूषा में अपने वाहन से घूमकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए। जादौन समझाइश दे रहे थे कि आपको हाथ जोडक़र समझाते हैं कि मान जाओ, बिना वजह घर से मत निकलो, नहीं तो महामारी के संक्रमण में आ जाओगे। आईजी मिश्र ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन को भी चुनौती से लिया गया है। इस बार कंटेन्मेंट एरिया भले ही नहीं हैं, लेकिन पुलिस पूरे शहर में अपना काम कर रही है। आईजी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वाजिब वजह से कोई घर से निकल रहा है तो पुलिस उसे सताए नहीं। उसे जल्दी काम पूरा कर घर जाने की सलाह देकर रवाना करे। बेवजह घूमने वालों पर सख्त कर्रवाई करे।

एमजी रोड पर पुलिसकर्मी यमराज बन लोगो को समझाइश देते हुए