- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Workers Returning To Satna Due To Locked in Maharashtra Killed In Accident, Three Dead, Two Serious
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रॉला पलटने के बाद तीनों लोग लोहे के पाइपों के नीचे दब गए।
- अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में हुई दुर्घटना
सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र में NH-30 पर रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हाे गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। खुटहा गांव के पास ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रॉला पलट गया। ट्रॉले में सीवर लाइन के लोहे के पाइप लदे थे। मरने वाले लोग महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण ट्रॉले से लिफ्ट लेकर जबलपुर-कटनी के रास्ते अपने गृह जिले सतना आ रहे थे। राहगीरों ने डायल 100 समेत अमरपाटन और रामपुर बाघेलान पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से पाइपों के नीचे दबे लोगों को निकाला।
ट्रॉला क्रमांक एमएच 14 HG 1328 महाराष्ट्र से सीवर लाइन में डालने वाला पाइप लोड कर हाइवे के रास्ते प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में चालक ने दो श्रमिकों को लिफ्ट दी। श्रमिक सतना के मुकुंदपुर बेला के रहने वाले थे। ट्रॉले में चालक व क्लीनर मिलाकर चार लोग सवार थे। सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के पास दोपहर 1.30 बजे ट्रॉला पहुंचा, तो सामने मिट्टी से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ट्रॉले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, फोरलेन सड़क में ट्रॉला तेज रफ्तार में था। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में ट्रॉला ड्राइवर ने ब्रेक मारा। इसके बाद लोहे के पाइप चेसिस काटते हुए आगे बैठे चारों लोगों के शरीर में धंस गए। इसके बाद ट्रॉला पलट गया। पाइप सड़क पर बिखर गए। हादसे में दोनों मजदूराें, ट्रॉला चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक और ट्रॉला क्लीनर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक और ट्रॉला के क्लीनर को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घर से 10 किमी पहले मौत ले गई
पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अमरपाटन अस्पताल भेजा है। साथ ही, नाम व गांव पता कर परिजनों को सूचना दी जा रही है। कुछ लोगों ने बताया, घटनास्थल से मृतकों का गांव 10 किलोमीटर रह गया था। वह घर पहुंचने ही वाले थे कि हादसे के शिकार हो गए।