नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट फैंस न सिर्फ मैच का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. कॉमेडी स्टार भी आईपीएल के रंग में रंग चुके हैं. फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) का वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
सलोनी ने पोस्ट किया वीडियो
मशहूर कॉमेडियन सलोनी गौर (Saloni Gaur) इंस्टाग्राम रील पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने राशिद खान की पुरानी वीडियो का इस्तेमाल कर रही है. अफगानिस्तान के इस स्पिन गेंदबाज के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार एक्टिंग की है. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या बात हुई.
Saloni Gaur: ‘ये हमारी आखिरी मुलाकात है, तुम मेरे लिए मर गए और मैं तुम्हारे लिए दफ्न हो चुकी.’
Rashid Khan: ‘मेरे दिल की आवाज इतनी कमजोर है कि तुम्हारे दिल को छू ही नहीं सकी, फिर इसको मर जाना चाहिए.’
Background में बजा Sad Music
इस बातचीत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) की आवाज में बैकग्राउंड म्यूजिक बजने लगता है, ‘भीगी-भीगी पलकों में अक्स तेरा रहता है, आंख से झलक जाए तो प्यार तेरा बहता है.’
यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ की बैटिंग पर फिदा हुईं रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्राची सिंह, इंस्टाग्राम पर दिया ‘दिल’
कौन है सलोनी गौर?
सलोनी गौर (Saloni Gaur) कॉमेडी के फील्ड में काफी नाम कमा चुकी हैं. साल 2018 से ही वो फनी वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. वो सामाजिक, राजनीतिक और कई अन्य मुद्दों पर मजाकिया लहजे में अपनी बात करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.