- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad Fantasy Guide Fantasy 11 SRH Batsman KKR Allrounders Can Give More Points
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में है। यह ग्राउंड आम तौर पर स्पिनर फ्रेंडली रहती है। पर मुंबई और बेंगलुरु के बीच हुए पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने 17 में से 11 विकेट लिए थे।
फैंटेसी गेम के लिए सही बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स का चुनाव आपको काफी पॉइंट दिला सकता है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए प्लेइंग कंडीशंस कैसे होंगे और कौन-कौन से खिलाड़ी फैंटेसी गेम में ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 19 मुकाबलों में कोलकाता ने 12 और हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की। दोनों के बीच हुए पिछले सीजन के मुकाबले में KKR ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, KKR प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी। 13वें सीजन में KKR, SRH और RCB के बराबर पॉइंट (14) थे। पर नेट रनरेट में ऊपर होने के कारण RCB और SRH प्लऑफ में पहुंची थी।
पिच रिपोर्ट
एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई सुपरकिंग्स की जगह IPL के देखरेख में हुई। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं।

टॉप पिक:
विकेटकीपर
जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद के, तो दिनेश कार्तिक कोलकाता चेन्नई के विकेटकीपर हैं। बेयरस्टो SRH की ओर से ओपनिंग करते हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक आम तौर पर नंबर-4 या 5 पर आते हैं। बेयरस्टो हाल ही में हुए भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने 3 मैच में 73 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे। विकेटकीपर के तौर पर बेयरस्टो को टीम में रखा जा सकता है।
बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर पिछले सीजन में हैदराबाद के टॉप स्कोरर रहे थे। वे पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज का भी हिस्सा रहे थे। वॉर्नर टी-20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बैट्समैन में से एक माने जाते हैं। वे लगातार 6 सीजन से 500+ रन बनाने वाले IPL के इकलौते बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने पिछले 5 IPL मैच में दो बार 60+ रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीने में टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। पर वॉर्नर की तरह पिछले सीजन में अपनी टीम (KKR) के टॉप स्कोरर थे। शुभमन ने अपने पिछले 3 IPL मैच में 25+ रन स्कोर किया है। इन दोनों के अलावा टीम में अनुभवी केन विलियम्सन और नीतीश राणा को शामिल किया जा सकता है।

ऑलराउंडर
कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों के पास शानदार ऑलराउंडर्स हैं। आंद्रे रसेल फिट हैं और IPL के लिए तैयार हैं। वे आखिरी बार लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो किंग्स की टीम से खेले थे। पिछले 5 टी-20 मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 70+ रन भी बनाए हैं।
शाकिब के आने से कोलकाता की टीम बैलेंस्ड नजर आ रही। वे मिडिल और लोअर ऑर्डर कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं। साथ ही पावरप्ले में गेंदबाजी भी करते हैं। बंगबंधु कप में शानदार फॉर्म में थे। ऑलराउंडर्स में सिर्फ इन दोनों को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।

गेंदबाज
यह मैच चेन्नई के चेपक में होना है। इसकी पिच स्पिन फ्रेंडली होती है। ऐसे में दोनों टीमों के बेस्ट दो स्पिनर राशिद खान और हरभजन सिंह को टीम में शामिल करना पॉइंट दिला सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
कप्तान और उपकप्तान
दोनों टीमों के किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज या ऑलराउंडर्स में से कप्तान और उप कप्तान का चयन करना फायदेमंद हो सकता है।

नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।