नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में आज तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. ये इस सीजन में इन दोनों ही टीमों का पहला मैच है, ऐसे में ये टीमें इस मुकाबले को जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी.
इन दोनों ही टीमों में बहुत से शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अपना दिन होने पर अकेले ही मैच को बदलने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जिनके ऊपर आज के मैच में सबकी नजरें टिकी होंगी.
आंद्रे रसल
केकेआर (KKR) के ताबडतोड़ आलरांउडर आंद्रे रसल (Andre Russell) दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. रसल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि अगर बस 5-6 ओवर भी क्रीज पर खड़े रहे तो उसी में मैच का पासा पलट देंगे. रसल लंबे छक्के लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इतना ही नहीं रसल के पास गेंद से भी कला दिखाने की क्षमता है.
डेविड वार्नर
हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं वार्नर ने सबसे ज्यादा तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीती है. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कप्तानी में ही हैदराबाद ने 2016 में खिताब भी जीता था. आज के मैच में वार्नर से हैदराबाद को काफी उम्मीदें होंगी.
राशिद खान
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) काफी समय से हैदराबाद की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. राशिद के स्पिन जाल में अक्सर बड़े से बड़ा बल्लेबाज फंस जाता है. हैदराबाद को अगर इस साल आईपीएल में कुछ बड़ा कमाल करना है तो रोशिद को अपना दम दिखाना होगा.
पैट कमिंस
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) सफेद गेंद क्रिकेट में काफी कामयाब रहे हैं. उन्हें केकेआर ने पिछले साल 15.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. कमिंस के कंधो पर आज केकेआर के तेज गेंदबाजी लाइन अप को लीड करने की जिम्मेदारी होगी.
इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) को इसी साल केकेआर का भी कप्तान बनाया गया है. केकआर को आस है कि इंग्लैंड की ही तरह मॉर्गन केकेआर को भी इस साल अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब दिला सकते हैं. मॉर्गन अपने बल्ले से भी काफी खतरनाक हैं और आज वो कुछ बड़ा कमाल करना चाहेंगे.