- Hindi News
- Local
- Mp
- 3.7 In The Afternoon In Anuppur And Shahdel Felt The Tremors, People Came Out Of Their Houses To Escape
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अनूपपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
कोरोना के बीच अनूपपुर जिला मुख्यालय, शहडोल जिले के कुछ हिस्से और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकाें में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि कुछ सेकंड तक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे। लेागों ने इस कंपन स्पष्ट महसूस किया। मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक जमीन में 10 किमी की गहराई पर 3.9 तीव्रता का भूकंप था।
जानकारी के अनुसार रविवार को लोग लॉकडाउन के कारण घरों पर हैं। दोपहर करीब 12:54 बजे अचानक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे। लोगों को समझते देर नहीं लगी। लोग बचने के लिए अपने-अपने घराें से बाहर निकल आए। जानकारों के अनुसार भूकंप का केंद्र अनूपपुर-बिलासपुर की सीमा पर था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किए गए।
वहीं, अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया गया। इसकी लोगों ने पुष्टि नहीं की है। हालांकि भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।