ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में मची अफरा-तफरी: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ,प्रबंधन का कहना 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है.. मरीज को और कहीं ले जाए

ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में मची अफरा-तफरी: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ,प्रबंधन का कहना 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है.. मरीज को और कहीं ले जाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Lack Of Oxygen In Private Hospital, Management Says There Is 2 Hours Of Oxygen Left .. Take The Patient Elsewhere

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में पहुंचा ऑक्सीजन सिलेण्डर का

कोरोना महामारी ने एक बार फिर अस्पताल की लूट, लापरवाही, संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। गुर्जर अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन खत्म हो गई , अस्पताल ने हाथ खडे कर दिए, मरीज के परिजनों से कहा आप ही इंतजाम करो। दौडते भागते परिजन बाइक पर ऑक्सीजन लाए। हंगामें के बीच एक मरीज की मौत ने अस्पतालों की असंवेदनशील और मानवता को शर्मसार कर दिया ।

भंवरकुआ स्थित गुर्जर अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आ गई। अस्पताल के प्रबंधन ने मरीज से यह कह दिया कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है या तो अपने मरीज को किसी और अस्पताल में शिफ्ट कर दे या फिर ऑक्सीजन का इंतजाम कीजिए। इस बात पर बहुत देर तक हंगामा होता रहा। फिर परिजन ने दौड़ भाग शुरू की, खुद की बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। अस्पताल के डॉ राजकुमार ने कहा कि हमारे यहां 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं।

ऑक्सीजन के 200 सिलेंडर रोज लग रहे हैं। रविवार ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसलिए मरीज के परिजनों से कहा था। एहतिहात व्यवस्था करने को, यदि वे व्यवस्था नहीं करते तो हमें मरीज को शिफ्ट करने का कहना ही पड़ता है। दूसरी ओर इस हंगामे और अफरा तफरी में एक मरीज की मौत ने हंगामा और बढ़ा दिया। अस्पतालों के इन हालातों से एक और जहां मरीजों की मौत हो रही है, वही कोरोना से लड़ते परिजन हैरान और परेशान है।

अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजनों का आरोप था कि 4 दिन पहले भी इसी तरह से ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। और अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए थे रविवार रात को भी जैसे ही ऑक्सीजन खत्म होने की बात की गई कई मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। 2 घंटे की ऑक्सीजन बची अस्पताल में हुआ हंगामा ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में मची अफरा-तफरी निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी प्रबंधन का कहना 2 घंटे की ऑप्शन बची है मरीज को और कहीं ले जाए

खबरें और भी हैं…



Source link