- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Corona infected Man Arrived In Ujjain From Indore And Was Asking For Hospital Address; Officers Got Information And Got Involved In The Investigation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना संक्रमित एक युवक इंदौर से उज्जैन पहुंच गया। यहां वह एक अस्पताल का पता पूछ रहा था। उसने स्वयं को संक्रमित बताते हुए इंदौर के अस्पतालों में बेड नहीं होने पर उज्जैन आने की बात कही। अफसरों को यह जानकारी मिली तो वे सड़क पर उतरे और जांच में जुट गए। साथ ही युवक की जानकारी जुटाने के लिए इंदौर प्रशासन से संपर्क किया गया है।
सोमवार को लॉकडाउन के दौरान हरी फाटक ब्रिज के पास एक युवक अस्पताल का पता पूछ रहा था। इस बीच उस युवक ने बताया कि वो इंदौर से उज्जैन अस्पताल में भर्ती होने आया है। वह खुद संक्रमित है। इंदौर के अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के चलते उसे किसी ने कहा कि उज्जैन के अस्पतालों में बेड खाली है। इसी वजह से वह खुद ही संक्रमित अवस्था में उज्जैन भर्ती होने आ गया है। इस पूरी बातचीत का उज्जैन में एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इंदौर से आया युवक अपनी परेशानी बताते हुए उज्जैन आने की बात स्वीकार कर रहा है। हालांकि वो युवक कौन था और इसके बाद वो कहा गया यह पता नहीं चल पाया है।
उज्जैन और इंदौर दोनों ही जिलों में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है। जिलों की सीमाएं सील है। इसके बावजूद भी एक कोरोना संक्रमित मरीज आखिर कर इंदौर से उज्जैन कैसे आ गया यह बड़ा सवाल है। हालांकि जैसे ही संक्रमित का वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में संक्रमित की खोजबीन शुरू की गई। चौराहे पर बैरिकेडिंग कर हर आने-जाने वाले से पूछताछ की गई। खास बात यह है कि इस रास्ते में कई चेक पोस्ट पड़ते है। एक संक्रमित युवक का थाना नागझिरी व नानाखेड़ा क्षेत्र को आसानी से पार करते हुए नीलगंगा थाना क्षेत्र में पहुंचना और आराम से खड़े रहना बेहद चिंताजनक है। यह भी चिंताजनक है कि इंदौर के मरीजों को बेड खाली नहीं होने की वजह से उज्जैन उपचार करवाने आना पड़ रहा है। उनका इस तरह से प्रवेश करना कई सवाल भी खड़े कर रहा है। उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमित की जानकारी मिली है। चौराहे पर खोजबीन की जा रही है। इंदौर में भी इसकी सूचना दे दी गई है।