कोलार में वाहनों की लगी कतार: भोपाल में सोमवार को दो दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोलार में आने-जाने वाहनों की लंबी कतार लग गई, कोलार-शाहपुरा को 19 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया

कोलार में वाहनों की लगी कतार: भोपाल में सोमवार को दो दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोलार में आने-जाने वाहनों की लंबी कतार लग गई, कोलार-शाहपुरा को 19 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • After Two Days Of Lockdown Ended In Bhopal On Monday, People Flocked To And Fro In Kolar, Both Vehicles Were Queued Up.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मामले कोलार से सामने आ रहे है। प्रशासन ने कोलार-शाहपुरा में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां पर मेडिकल इमरजेंसी, दवा की दुकान, शासकीय सेवकों, हेल्थ वर्कर्स को आने-जोन की छूट है। सोमवार को शहर में दो दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोलार में सुबह करीब 9 बजे सर्वधर्म पुल के पास दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने कोलार से शहर के दूसरे इलाके में जाने वाले लोगों के आईकार्ड और मेडिकल इमरजेंसी में आने-जाने वाले के दस्तावेज की जांच और पूछताछ कर जाने दिया। कोलार में प्रवेश करने वाले लोगों को पुलिस ने लौटा दिया। यहां पर कई लोग अस्पताल जाने के बहाने बेवजह बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे, उनको लौटा दिया गया।

कोलाार में सोमवार सुबह आने-जाने वालों की लंबी कतार लग गई

यहां पर हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित

कोलार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोजाना 250 से 300 लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे है। इनमें से 45 से 50 प्रतिशत लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे है। वहीं, कोलार के बाद दूसरे नंबर पर गोाविंदपुरा में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

सर्वधर्म पुल के पास वाहन की लंबी कतार

सर्वधर्म पुल के पास वाहन की लंबी कतार

भोपाल में 823 संक्रमित मिले

राजधानी में रविवार को संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच गई। यहां पर 5300 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें रविवार को 823 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link