जे पी ज़िला अस्पताल में संदिग्ध मरीज़ों की लंबी कतार देखी जा सकती है.
Bhopal.लोगों का कहना है 3 घंटे लाइन में लगने के बाद भी जांच नहीं हो सकी. बुजुर्ग लोग बाहर परेशान होते रहे. साथ ही दूसरी व्यवस्था ही नहीं होने के कारण लोगों की तबियत खराब हो रही है.
3 घंटे तक नहीं हुई जांच…
जेपी अस्पताल में जांच के लिए लोग परेशान होते रहे. 3 घंटे बाद भी कोरोना की जांच नहीं हो सकी. लोगों ने अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. जांच केंद्र के अंदर स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला आज स्टाफ कम है. जांच कराने आए लोगों ने स्टाफ पर अपना गुस्सा भी निकाला.
न पानी, न बैठने की व्यवस्था…जेपी अस्पताल में कोरोना जांच जरूर की जा रही है. लेकिन लोग इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है. लोगों के लिए ना तो वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही बैठने की व्यवस्था. सिर्फ एक टेंट लगा दिया गया है. अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है, ऐसे में कई मरीज चक्कर खाकर रोजाना गिर जाते हैं और उनकी तबियत ही बिगड़ जाती है.
स्टाफ की कमी…
जिन लोगों ने जेपी अस्पताल की अव्यवस्था पर वीडियो बनाया. उन्होंने कहा जब जांच करने वाले कमरे में मोबाइल से वीडियो बनाया तो डॉक्टर ने स्टाफ नहीं होने का बहाना बताया. जबकि पूरा स्टाफ उसी कमरे में था. लोगों का कहना है 3 घंटे लाइन में लगने के बाद भी जांच नहीं हो सकी. बुजुर्ग लोग बाहर परेशान होते रहे. साथ ही दूसरी व्यवस्था ही नहीं होने के कारण लोगों की तबियत खराब हो रही है.