- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- A Car And Truck Collided Near Ratlam’s Bilpank Fante, Three Including A Deputy Ranger Posted In Dewas.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे श�
- हादसे में देवास के वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर ,पत्नी और ड्राइवर की मौत
- महू नीमच फोरलेन पर एक ही लाइन में चल रहा था आवागमन , कार और ट्रक की हुई आमने-सामने की टक्कर
महू नीमच फोरलेन पर बिलपांक फंटे के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोतीलाल मईडा देवास जिले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे । मोतीलाल अपनी पत्नी कमला और ड्राइवर के साथ गृह नगर बाजना कार से लौट रहे थे। इस दौरान बिलपांक फंटे के समीप सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फोरलेन पर मरम्मत कार्य चलने की वजह से फोरलेन का एक ही लाइन आवागमन के लिए चालू था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बहरहाल बिलपांक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।