सतना के चित्रकूट में खटीक समाज के लोगों ने अधिकारियों पर बड़ा हमला कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
Madhya Pradesh Satna Chitrakoot God City: यहां लॉकडाउन में शराब बेच रहे खटीकों ने अधिकारियों पर जोरदार हमला बोल दिया. आरोपियों ने पहले अधिकारियों को घेरा फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
इस हमले में SDOP चित्रकूट की गाड़ी सहित कई गाड़ियों के कांच फूट गए. जबकि, नगर परिषद प्रशासक, SDM पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, SDOP चित्रकूट जीएस अहिरवार, थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. इस दौरान नगर पंचायत के पांच कर्मचारी घायल हो गए.
अधिकारियों को देखते ही कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, टीम पर ये हमला वार्ड क्रमांक 6 के खटिकान मोहल्ले में हुआ. यहां कुछ लोग न तो लॉकडाउन का पालन कर रहे थे और न ही अवैध कामों को छोड़ रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर रविवार को टीम ने इस जगह दोपहर 3 बजे दबिश दी. अधिकारियों को देख वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने यहां-वहां छिपकर जान बचाई.भीड़ खेल रही पत्ते, लोग बेच रहे थे शराब
पुलिस ने बताया कि चित्रकूट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 के खटीकान मोहल्ले में शनिवार को गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. पुलिस और नगर परिषद की टीम ने दुकान बंद कराने का अनाउंसमेंट किया. इसके बाद भी अंडा दुकानें खुली थीं. साथ ही, लोग चोरी छिपे शराब बिक्री कर रहे थे. दूसरी ओर खटीकों का समूह चौराहे पर भारी संख्या में ताश पत्ते खेल रहा था. ऐसे में अधिकारियों ने दुकान बंद करने के लिए कहा, लेकिन किसी ने नहीं सुना.
हमले में ये हुए घायल
इसके बाद रविवार दोपहर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, नगर पंचायत सीएमओ समेत नपं के एक दर्जन कर्मचारियों के साथ खटीक मोहल्ले पहुंचे. यहां फिर से दुकान बंद करने की अपील की गई, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया. यही नहीं, अधिकारियों को घेर कर पथराव शुरू कर दिया गया. नगर पंचायत के पांच कर्मचारी राधेश्याम पटेल, संजय यादव, अनुज पटेल, राजेश यादव, छोटू पटेल आदि घायल हो गए. अधिकारियों की गाड़ी के शीशे टूट गए. आनन-फानन में पुलिस ने थाने से बल बुलाया.