- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Procession Of Special Namaz Taraweeh Will Begin From Tuesday, The Ceremony Of Watching The Moon Was Performed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार शाम को राजधानी भोपाल मे
काजी ए शहर की अगुवाई में रुअतएहिलाल कमेटी सोमवार शाम को राजधानी भोपाल में रमजान माह का चांद देखने के लिए जुटी। इस दौरान चांद दिखाई नहीं देने और इसकी कहीं से भी तस्दीक न होने के बाद बुधवार से रमजान शुरू होने का एलान कर दिया गया। रमजान माह की खास नमाज तरावीह का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जाएगा।
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर, मुफ्ती जसीम दाद, मुफ्ती रईस, मस्जिद कमेटी सचिव यासिर अराफात की मौजूदगी में सोमवार को चांद देखने की रस्म अदा की गई। इस दौरान साफ आसमान पर चांद के दीदार नहीं हो पाए। इसके बाद देश के सभी बड़े शहर दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद आदि के उलेमाओं से संपर्क किया गया, इन जगहों से भी चांद दिखाई देने की कोई तस्दीक नहीं हुई। राजधानी के आसपास के शहरों और गांवों से भी चांद दिखने की कोई दलील नहीं मिली। जिसके बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार से रमजान शुरू होने का एलान किया। इसके मुताबिक तरावीह की नमाज मंगलवार रात से शुरू होगी। शहर काजी और मस्जिद कमेटी ने लोगों से कोविड गाइडलाइन पालन के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।