- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Food Fed To The Husband Who Returned From Work, Then Went To The Room And The Married Woman Hanged Hanging
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
- घटना दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा की।
भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में एक विवाहिता फांसी पर झूल गई। पुलिस ने विवाहिता के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक गोरा गांव निवासी दीक्षा ने खेतों पर से काम करके आए पति को दोपहर का भोजन खिलाया। इसके बाद काम की थकावट के कारण उसका पति कमरे में सो गया। तभी पत्नी दीक्षा ने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गई। जब पति की आंख खुली तो पत्नी को झूलता हुआ देखा। इसके बाद मृतका के पति मनीष पुत्र हरभजन दौहरे ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी विवाहिता
दीक्षा और मनीष की शादी पांच साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी है। मृतका के परिजनों के मुताबिक दीक्षा करीब एक साल पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। उस समय दीक्षा के पति मनीष ने उसे बचा लिया था। बताया जाता है कि वह जिद्दी किस्म की महिला थी। छोटी- छोटी बातों को लेकर जिद्द करती थी। यही वजह फांसी की बताई जा रही है।