Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- लॉकडाउन के असर से टीकाकरण महोत्सव की शुरुआत ही रही फीकी
ये है पुराने शहर के लोहे के पुल क्षेत्र का वैक्सीन सेंटर बोहरा जमातखाना। यहां पर लॉकडाउन का असर साफ देखा जा सकता है। वैक्सीन को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन यहां पर रविवार दोपहर 2 बजे तक एक भी व्यक्ति टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इंतजार में बैठे रहे। यहां पर 9 अप्रैल को 40, 10 को 20 और 11 अप्रैल को टीका लगवाने वालों की संख्या जीरो रही।
ऐसे ही हाल छत्री चौक के वैक्सीन सेंटर के भी थे। यहां पर केवल पांच लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। ऋषिनगर में सरस्वती स्कूल में क्षेत्र के लोग टीका लगवाने तो पहुंच रहे थे लेकिन उनकी संख्या आम दिनों में तुलना में रविवार को काफी कम थी। यहां पर दोपहर 2.30 बजे तक केवल 53 लोगों ने ही टीके लगवाए थे। वेदनगर में संचालित आनंद भवन में वैक्सीन सेंटर पर दोपहर 2 बजे तक 56 लोग टीका लगवा चुके थे। लोगों को कहना था कि यहां पर भीड़ नहीं है, आसानी से टीके लग रहे हैं। दौलतगंज स्कूल में केवल 10 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया 11 अप्रैल से चार दिन तक कोरोना टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। लॉकडाउन में टीका लगवाने के लिए सेंटर पर आने वालों के लिए छूट दी गई है। उन्हें नहीं रोका जाएगा।