- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- A Record 1456 Corona Infections Were Found On April 12, Before The Corona Curfew, A 58% Increase In One Day; 5 Deaths, Positivity Rate Reached 28%
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में 6 दिन का कोरोना कर्फ्�
- 7 दिन में मिले 5770 केस, 14 मौतें
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। कोरोना कर्फ्य लगने से पहले 12 अप्रैल को यहां रिकार्ड 1456 संक्रमित मिले हैं। यानी एक दिन में 58% की वृद्धि हुई है। 11 अप्रैल को भोपाल में 824 केस मिले थे और 3 संक्रमितों की मौत हुई थी। लेकिन सोमवार को 5 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पहली बार 5200 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें से 1456 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पिछले सोमवार को 618 केस आए थे। यानी 7 दिन में 42% की वृद्धि यानी 838 संक्रमित ज्यादा मिले हैं। जबकि 7 दिन में कुल 5770 संक्रमित मिले। यही वजह है कि भोपाल में अभी तक कोराना कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि कोरोना से लड़ने की प्रशासनिक रणनीति पहले उन इलाकों मंे लॉकडाउन करने की थी, जहां ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन अब हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। क्योंकि पॉजिटिविट रेट 28% पहुंच गया है। जो 5% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यानी पॉजिटिविटी रेट करीब 6 गुना हो गई है। बता दें कि भोपाल में अब तक 60 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि इसमें से 52 हजार से ज्यादा ने कोरोना की जंग जीत ली है। भोपाल में मौतों के आंकड़े देखें तो प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे जयादा माैंते यहां 654 हुई हैं। इसमें 12 अप्रैल को दर्ज 5 मौतें भी शामिल हैं। भोपाल में एक्टिव केस का आंकड़ा भी 6 हजार के करीब पहुंच गया है।
7 दिन में ऐसे बढ़ा संक्रमण
तारीख संक्रमित मौत
6 अप्रैल 618 1
7 अप्रैल 657 2
8 अप्रैल 686 1
9 अप्रैल 736 1
10 अप्रैल 793 1
11 अप्रैल 824 3
12 अप्रैल 1456 5