मंदिर में चोरी: जैसीनगर के जैन मंदिर में दानपेटी के ताले तोड़कर एक लाख रुपए नकद ले गए बदमाश

मंदिर में चोरी: जैसीनगर के जैन मंदिर में दानपेटी के ताले तोड़कर एक लाख रुपए नकद ले गए बदमाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Crooks Took One Lakh Rupees In Cash By Breaking The Locks Of Danpetti In The Jain Temple Of Jaisinagar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंदिरों के निशाना बना रहा चोर, जैसीनगर के छोटे दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी

जैसीनगर के छोटे दिगंबर जैन मंदिर में तिजोरी व दान पेटी का ताला तोड़कर बदमाश करीब एक लाख रुपए नकद ले गए। सुबह जब माली मंदिर पहुंचा और मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो दंग रह गया। मंदिर के अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था। दान पेटी व तिजोरी के ताले भी टूटे मिले। इसके बाद समाज के अन्य लोग व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मंदिर के व्यवस्थापक राकेश कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शनिवार रात करीब 9 बजे पूजा कर मंदिर में ताला लगाकर चाबी अजित कुमार जैन के यहां रख दी थी। इसके बाद रविवार सुबह 6 बजे माली वीरेन्द्र सैनी ने मुख्य गेट का ताला खोला तो मंदिर में अंदर के ताले टूटे मिले।

माली से सूचना मिलने के बाद वे मंदिर पहुंचे। तो देखा तिजोरी व दान पेटी के ताले टूटे हैं और उनमें चढ़ोत्तरी के रखे करीब एक लाख रुपए भी गायब हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एएसआई एनएस सेंगर ने बताया कि मंदिर में अंदर जाने व बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

खबरें और भी हैं…



Source link