- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Auto Driver In Ujjain Launches Free Service For Corona Infected; Police Filed A Case For Endangering The Life Of Himself And Others
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटो रिक्शा पर आगे व पीछे की तरफ पोस्टर लगाया था
उज्जैन में एक ऑटो चालक को कोरोना संक्रमितों की मदद करने का नेक इरादा महंगा पड़ गया। हालांकि उसे यह नहीं पता था कि इससे वह स्वयं के साथ ही दूसरों की भी जान खतरे में डाल रहा है। पुलिस ने कोरोना संक्रमितों के लिए फ्री सेवा का पोस्टर लगा यह ऑटो देखा तो दंग रह गई। इसके बाद ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन के बाद अब आम लोगों की मदद के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। उज्जैन के एक ऑटो वाले ने अपने नेक इरादे से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए ऑटो फ्री कर दिया। इसके लिए अपने ऑटो MP13 R-1499 पर दो पोस्टर भी लगवा दिए। इसमें लिखा था कि कोरोना मरीजों के लिए ऑटो फ्री है। ऑटो चालक का इरादा नेक था लेकिन जाने अनजाने में वो खुद की और दुसरों की जान मुसीबत में डाल रहा था। सोमवार को लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान चिमनगंज मंडी पुलिस ने ऑटो को पकड़ा और चालक को खूब खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद ऑटो पर लगे पोस्टर को निकलवाकर ऑटो चालाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

सबसे पहले ऑटो पर लगा पोस्टर निकाला गया।
दरअसल ऑटो चालक पर बड़ी लापरवाही के चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। मंडी तिराहे पर ऑटो घुमाता हुआ दिखा जबकि जिले में लॉकडाउन है और परिवहन सेवा पूर्णतः प्रतिबंध है। थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने ऑटो चालक को बताया कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहा था। इसके बाद ऑटो पर लगे पोस्टर को निकलवाकर चालक पर कार्रवाई की गई। जिले में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है। ऐसे में केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है। परिवहन सेवा पर पूर्णतः प्रतिबंध है। जरूरी है तो परमिशन लेना होगी।
-
MP में बोर्ड परीक्षा जून तक टल सकती है: 8वीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद रखने का भी विचार, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए समय का बंधन समाप्त
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में 37 नई मौतें, हर छठी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव: इंदौर राज्य का पहला शहर जहां कोराेना से सबसे ज्यादा 1005 मौतें हुईं; दो दिन बाद भोपाल में मार्केट फिर खुला, सिर्फ कोलार बंद
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP के एक कोविड कंट्रोल रूम से LIVE रिपोर्ट: मैम! टैम्प्रेचयर 98 डिग्री है, सांस में तकलीफ है; काउंसलर : 6-6 घंटे में टेम्प्रेचर जांचिए, सिर, पेट और पैरों के नीचे 1-1 तकिया रख लंबी सांस लीजिए, आराम मिलेगा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में अप्रैल अंत तक पारा 45 पर: 14 अप्रैल के बाद कोई सिस्टम नहीं बनेगा; सबसे ज्यादा खजुराहो, खंडवा, खरगोन, दमोह और दतिया में तापमान बढ़ने का अनुमान
- कॉपी लिंक
शेयर