यह जानलेवा है लापरवाही: सब्जी मंडी में टूट पड़े लोग, 4 घंटे की छुट मिलते ही मंडीयो में भीड़ , कोविड-19 नियमो की उड़ाई धज्जिया,20 पेट्रोल पम्प रहेंगे रात 11 बजे तक खुले

यह जानलेवा है लापरवाही: सब्जी मंडी में टूट पड़े लोग, 4 घंटे की छुट मिलते ही मंडीयो में भीड़ , कोविड-19 नियमो की उड़ाई धज्जिया,20 पेट्रोल पम्प रहेंगे रात 11 बजे तक खुले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • People Broken Down In Vegetable Market, Crowds In Mandis As Soon As 4 Hours Are Released, Kovid Rules Will Be Blown Up, 20 Petrol Pumps Will Be Open Till 11 Pm

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मालवा मिल सब्जी मंडी में सुबह �

जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और सभी लोग कह रहे हैं कि संभलिए नहीं तो स्थिति और खराब हो सकती है, लेकिन लोग हैं कि संभलने को राजी ही नहीं हैं। इसका नजारा शहर के मालवा मिल सब्जी मंडी में स्थित सुबह दिखाई दिया , जहां बाहर से आए व्यापारी भी सब्जियां बेच रहे हैं। लोग इस तरह भीड़ इकट्ठा करके सब्जी खरीद रहे थे जैसे इन्हें कोरोना वायरस का कोई डर ही न हो। अभी तक शहर 923 नए पॉजिटिव संक्रमित मिल चुके हैं, 1005 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है । फिर भी आमजनता है कि समझने को तैयार नहीं।

रविवार को जिला प्रसाशन द्वारा सब्जी ,दूध जैसी आवश्यक वस्तु के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक सब्जी मंडी को खुले रहने के आदेश के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा दिखाई दिए , न मुंह पर मास्क लगाते हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, न किसी दुकानदार के पास सेनिटाइजर होता है।

20 पेट्रोल पंप को छुट – शहर में चल रहे कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान यह 20 पेट्रोल पंप सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे।

रविवार को शहर में 923 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6476 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3298 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5257 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 79432 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। रविवार तक कुल 1005 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7917 हो गई है। 613 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे रविवार तक कुल 70512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

20 पेट्रोल पम्प को रहेंगी छुट

20 पेट्रोल पम्प को रहेंगी छुट

खबरें और भी हैं…



Source link