Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायल युवती आकृति
- सोमवार शाम की घटना, युवती को पहुंचाया अस्पताल
ग्वालियर में किले से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। किस्मत से युवती किले और तलहटी के बीच झाड़ियों में अटक गई। करीब 30 मिनट तक युवती वहां फंसी रही। पुलिस ने समय पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और झाड़ियों से युवती को सुरक्षित निकाला। चोट लगने से युवती बेहोश है। उसे तत्काल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवक क्यों किले से कूदकर खुदकुशी करना चाहती थी इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दअरसल शहर के बिरला नगर निवासी एक 19 वर्षीय आकृति ने ग्वालियर थाना क्षेत्र में आने वाले सेवा नगर स्थित किले की दीवार से सोमवार शाम को छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। किले की दीवार से छलांग लगाने के बाद युवती के किले की तलहटी में बनी झाड़ियों में फंस गई। जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन इस घटना के दौरान युवती घायल हो गई। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की FRV-4 (फर्स्ट रिस्पोंस व्हीकल ) पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू कर युवती की जान बचाते हुए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। युवती ने पुलिस के अधिकारियों को बताया कि वह किले पर घूमने गई हुई थी जहां उसका पैर फिसलने पर वह किले से गिर गई थी। वहीं पुलिस को इस कहानी पर संदेह हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में ASI ग्वालियर थाना जवाहर सिंह पटेल ने बताया कि किले से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जहां कूदने के दौरान युवती किले की तलहटी की झाड़ियों में फस गई। जिससे उसकी जान बच गई। मामले की छानबीन की जा रही है।