- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 75 Policemen Found Positive In Ratlam Police’s Corona Testing Campaign; Policemen’s Health Did Not Deteriorate Due To Vaccination
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एएसपी सुनील पाटीदार ने की पुष्
- जिले के पुलिसकर्मियों के 1150 सैंपल में से अब तक जिले के 75 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव
- कालूखेड़ा थाने के 18 और बिलपांक थाने के 11 पुलिसकर्मियों सहित जिले के 75 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
रतलाम जिले में पुलिस कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला लगातार जारी है । रतलाम के कालूखेड़ा थाने के 18 और बिलपांक थाने के 11 कर्मियों सहित जिले में कुल 74 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। लगातार कोरोना की ड्यूटी में लगे जिले के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय रतलाम पुलिस अधीक्षक ने लिया था। जिले में बीते 15 दिनों में 1150 पुलिसकर्मियों की सेम्पलिंग की गई जिसमे अब तक 75 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले है ।एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने खुद पूरे मामले की पुष्टि की है ।वही कोरोना के इन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए राहत की बात यह रही कि अधिकांश पुलिसकर्मियों का दोनों दौर का वेक्सीनेशन हो चुका है । जिसकी वजह से इन पुलिसकर्मियों की सेहत कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद ठीक बताई जा रही है । वही पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए टेस्टिंग अभियान की मदद से संक्रमण की जानकारी समय पर मिलने से अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना की जद में आने से बच गए हैं।दरअसल पुलिसकर्मियो के संक्रमित होने का खुलासा रविवार को उस समय हुआ जब कालूखेड़ा थाने के 18 पुलिसकर्मियो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वही बिलपांक थाने के 11 पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले है जबकि शहर के माणक चौक, स्टेशन रोड थाने के पुलिस जवानो में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है । गौरतलब है कि रतलाम जिले में अब तक कोरोना से 116 लोगो की जाने जा चुकी है ।वही अब तक कुल 6718 लोगो कोरोना पॉजिटिव हो चुके है ।जिले में मिले हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 120 के पार है ।जबकि आईसोलेशन मे भर्ती मरीजों का आंकड़ा 944 तक पहुंच गया है ।