लॉकडाउन में शराब बेचने छुपाई थी: गोरखपुर पुलिस ने रामपुर में एक घर में दबिश देकर एक लाख रुपए की 900 पाव देशी शराब जब्त किए, एक गिरफ्तार, दो भाग निकले

लॉकडाउन में शराब बेचने छुपाई थी: गोरखपुर पुलिस ने रामपुर में एक घर में दबिश देकर एक लाख रुपए की 900 पाव देशी शराब जब्त किए, एक गिरफ्तार, दो भाग निकले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Gorakhpur Police Raided A House In Rampur, Seized 900 Pav Indigenous Liquor Worth Rs 1 Lakh, One Arrested, Two Escaped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

900 पाव देशी शराब जब्त।

  • आरोपियों के खिलाफ गोरखपुर थाने में आबकारी के साथ कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का भी प्रकरण दर्ज

लॉकडाउन में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। गोरखपुर पुलिस ने रामपुर में एक घर में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो भौचक्की रह गई। इस मकान के आंगन में 900 पाव देशी शराब मिला। इसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो भागने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दुर्गा नगर हनुमान मंदिर के पास रामपुर में अमित काछी के मकान में दबिश दी। पुलिस टीम अमित काछी के घर के अंदर पहुंची तो उसके आंगन में 900 पाव देशी शराब मिला। मौके पर अजय उर्फ अज्जू कुरैशी सहित दो लोग थे, जो पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने चौधरी मोहल्ला पीपल के पास रहने वाले आशीष उर्फ भूरा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से भागने वालों में अमित काछी व अज्जू कुरैशी थे।
20 कार्टून में भरी थी एक लाख की शराब
आशीष की निशानदेही पर पुलिस ने 20 कार्टून की पेटियों में 900 पाव देशी शराब जब्त किए। इसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी उक्त शराब किसी को बेचने वाले थे कि, तभी पुलिस वाले पहुंच गए। अज्जू व अमित काछी दीवार कूदकर भागने में सफल रहे। गोरखपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट और 109, 188 भादवि का अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस फरार अजय उर्फ अज्जू कुरैशी, अमित काछी की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं…



Source link