सत्यदेव शर्मा परिवार आत्महत्या कांड मैं नया खुलासा: कर्जा न चुका पाने के कारण मौत की नींद सुलाया था पूरे परिवार को,सट्टे व सोसाइटी में रुपया फंसने के कारण पत्नी व बच्चों को मारकर लगाई थी फांसी

सत्यदेव शर्मा परिवार आत्महत्या कांड मैं नया खुलासा: कर्जा न चुका पाने के कारण मौत की नींद सुलाया था पूरे परिवार को,सट्टे व सोसाइटी में रुपया फंसने के कारण पत्नी व बच्चों को मारकर लगाई थी फांसी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Due To Failure To Repay The Loan, He Was Put To Death By Hanging His Wife And Children Due To Rupees In The Betting And Society.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैैना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सत्येदव के पिता व भाइयों ने पुलिस को दिए बयानों में दी सारी जानकारी
  • दूसरी तरफ ऊषा शर्मा के मायके वाले बता रहे जमीन जायदाद का मामला

मुरैना। सत्यदेव शर्मा परिवार आत्महत्या कांड की जांच लगभग पूरी होने को है। जांच के दौरान पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सत्यदेव शर्मा सट्टा खेलते थे। इसके अलावा सोसाइटी या पत्ती चलाते थे जिसमें उनका काफी रुपया फस गया था। घटना के वक्त वे लगभग 13 लाख रुपए के कर्जे में थे।
जांच के दौरान पुलिस ने सत्यदेव शर्मा के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकाली तो उसमें कई सटोरियों के नंबर भी निकले हैं। पुलिस ने सटोरियों से जब पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि वह सट्टा खेलते थे। इस पर पुलिस ने 2 सटोरियों रामेश्वर कुशवाहा एवं दिलीप प्रजापति को थाने में बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकारा की सत्यदेव शर्मा उनसे प्रतिदिन सट्टे का नंबर लगवाते थे।
पत्ती सिस्टम ने किया उन्हें बर्बाद
सत्यदेव शर्मा के पिता एवं भाइयों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि वे पत्ती सिस्टम चलाते थे। जिसमें कुछ लोगों का एक समूह रहता था और वे लोग अपना पैसा उसमें लगाते थे तथा उन लोगों के बीच में जो व्यक्ति कर्जा लेता था उससे ब्याज सहित वसूलते थे। इस सिस्टम की वजह से उन्हें लगभग 13 लाख रुपए कर्जा हो गया था।
शादी से पहले भाग चुके थे घर से
सत्यदेव शर्मा के पिता जगदीश शर्मा एवं भाइयों ने पुलिस को बताया कि सत्यदेव शर्मा सनकी प्रवृत्ति के थे तथा अविवाहित होने के दौरान वह घर से भाग चुके थे। इस दौरान वे ड्राइवरी किया करते थे। बाद में उनके घर वाले उन्हें घर पर वापस लाए तथा उनका विवाह कराया।
साथ के ड्राइवर से पूछताछ करना है बाकी
पुलिस की सीडीआर रिपोर्ट में एक ड्राइवर का नंबर कई बार आया है। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी इसी के साथ पुलिस की यह कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों का मानना है कि अगर उनके ऊपर कर्ज था तो वह स्वयं फांसी लगा सकते थे लेकिन पूरे परिवार को खत्म करने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी और तथ्यों को शामिल करने की बात कह रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link