Hero Destini पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Destini पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स


Hero Destini स्कूटी पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट.

Hero Destini में कंपनी ने 124.6 CC का इंजन दिया है जो 6.7 Kw की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली एक्स शोरूम इसकी कीमत 72,050 रुपये है.

नई दिल्ली. चैत्र नवरात्रि शुरू होने में केवल एक दिन बाकी है. इससे पहले ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों पर डिस्काउंट के ऑफर की घोषणा कर दी है. बीते सप्ताह मारुति, निसान और रेनॉ जैसी कार कंपनियों ने अपने सभी मॉडल पर शानदार डिस्काउंट की घोषणा की थी. जिसके बाद टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहनों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. हालंही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Destini 125 स्कूटी पर शानदार ऑफर शुरू किया है. अगर आप इस स्कूटी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इस समय बेहतरीन मौका है. आइए जानते है Hero Destini 125 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

Hero Destini 125 स्कूटी पर ऑफर – हीरो मोटोकॉर्प की इस स्कूटी पर बेशन कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. लेकिन कंपनी की ओर से इस स्कूटी पर 3 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस जरूर दिया जा रहा है. ऐसे में जहां दूसरे टू-व्हीलर पर आपको कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा वहां 3 हजार रुपये का डिस्काउंट काफी होता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar भारत में हुई लॉन्च, यहां देखें इंटीरियर, एक्सटीरियर सहित सभी फीचर्स

Hero Destini 125 स्कूटी के फीचर्स –  इस स्कूटी में आपको हैंडलबार में क्रोम मिलेगा और कंपनी ने ड्यूल टोन सीट दी है. इसके साथ ही स्कूटी में क्रोम क्रोम सीड़ और क्रोम Muffler पेटल भी दिया है. वहीं इस स्कूटी के लुक को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ब्राउन कलर का पैनल दिया है. वहीं इसमें रेट्रो क्रोम रियर व्यू मिरर दिया गया है.यह भी पढ़ें: Renault ने स्क्रैपिंग सर्विस शुरू की, कार के साथ टू-व्हीलर्स भी होंगे स्क्रैप, जानें इससे कैसे मिलेगा फायदा

Hero Destini 125 स्कूटी का इंजन और कीमत – इस स्कूटी में कंपनी ने 124.6 CC का इंजन दिया है जो 6.7 Kw की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली एक्स शोरूम इसकी कीमत 72,050 रुपये है.









Source link