इसका कारण उनका मौका पड़ने पर अपनी रन गति नहीं बढ़ाना रहा. 188 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम के शुरुआती दो विकेट मात्र 10 रन तक गिर गए. फिर मनीष पांडे नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और अंत तक जमे रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर रसेल पर छक्का भी लगाया. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे का हार में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने 8 बार अर्धशतक जड़े हैं, जब हैदराबाद टीम हारी है. वहीं, जीत के वक्त उनका औसत केवल 24 का है और दो ही अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. मनीष ने इस मैच में 44 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें, कोलकाता ने सीजन में किया जीत से आगाज, हैदराबाद को दी 10 रन से मात
सोशल मीडिया पर मनीष को ट्रोल भी किया गया. रोहित नाम के एक यूजर ने लिखा कि मनीष पांडे की जर्सी का रंग ही बदला है, लेकिन वह केकेआर की जीत के लिए खेल रहे हैं. इसके अलावा प्रतीक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा- मनीष पांडे ने सोचा कि अंतिम गेंद पर सिक्स लगाता हूं, कोई स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं करेगा.
Manish Pandey was like:Last ball par six maar leta hu koi strike rate par question nhi karega #ManishPandey #KKRvSRH #IPL2021 https://t.co/J2tE7ttdqK
— Prateek (@prateekv8) April 11, 2021
Manish Pandey Never let his #KKR Team down. He Proved it many times back then. He reminded it again to all of us His knock today is one of the most selfish knock ever and absolutely No intent at all. #ManishPandey #SRHvsKKR
— SiD ♂️ (@WrittenbySID) April 11, 2021
#ManishPandey played from 2nd over & not hit single boundary in last 2 overs. Excellent
— NelloreReviews (@nellore_reviews) April 11, 2021
The best suggestion I can give for SRH management his just move on from Manish Pandey We had enough of him over last few years. In next year mega auction release him & pick Kane Williamson in the auction as we can’t retain Williamson. #SRH #ManishPandey #KaneWilliamson
— Vemunurisaideep (@saideep1501) April 11, 2021
मनीष के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 55 रन का योगदान दिया जिन्होंने 40 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाए. अब्दुल समद ने 8 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए और नाबाद लौटे. केकेआर के प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला.इसे भी पढ़ें, सहवाग का बड़ा खुलासा- 2006 में पाकिस्तान दौरे पर राहुल द्रविड़ ने धोनी को लगाई थी डांटइस जीत के साथ बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर ने अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया है. केकेआर और सनराइजर्स के बीच आईपीएल में यह 20वां मुकाबला था जिसमें केकेआर की यह 13वीं जीत रही. शाहरुख ने टीम को बधाई भी दी.
Good to hav our 100th IPL match win. Well done boys…@KKRiders @prasidh43 @DineshKarthik @NitishRana_27 #Rahul @Russell12A @harbhajan_singh ( good to see u even if briefly )@Sah75official @patcummins30 actually all were so good to watch.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2021
मैन ऑफ द मैच चुने गए केकेआर के नीतीश राणा ने 56 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि राहुल ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े. नीतीश ने शुभमन गिल (15) के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. वहीं, दूसरे विकेट के लिए राहुल और नीतीश ने 93 रन की साझेदारी की. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नाबाद लौटे जिन्होंने 9 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए जबकि पेसर टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.