IPL 2021: मैच के दौरान जब राशिद खान ने आंद्रे रसेल का विकेट झटका तो सनराइजर्स हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी पहने एक लड़की अपने दोस्तों के साथ टीम को चियर कर रही थीं.
IPL 2021: मैच के दौरान जब राशिद खान ने आंद्रे रसेल का विकेट झटका तो सनराइजर्स हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी पहने एक लड़की अपने दोस्तों के साथ टीम को चियर कर रही थीं.
मैच के दौरान जब राशिद खान ने आंद्रे रसेल का विकेट झटका तो सनराइजर्स हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी पहने एक लड़की अपने दोस्तों के साथ टीम को चियर कर रही थीं. जैसे ही आंद्रे रसेल आउट हुए और इस मिस्ट्री गर्ल ने टीम को चियर किया तो कैमरामैन ने कैमरा स्टैंड्स की तरफ घुमा दिया. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को चियर करते हुए यह ‘मिस्ट्री गर्ल’ कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम काव्य मारन (Kaviya Maran) है और वह सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं.
SRH vs KKR: 19 साल के समद ने पैट कमिंस के खिलाफ लगाए दो छक्के, फैंस रह गए दंग
काव्या मारन को इससे पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद के कई मैचों में चियर करते हुए देखा जा चुका है और वह सनराइजर्स हैदराबाद की ‘मिस्ट्री गर्ल’ के नाम से फेमस हैं. काव्या कालानिती मारन की बेटी हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ होने के साथ-साथ सन म्यूजिक और सन टीवी के एफएम चैनल के साथ भी जुड़ी हुई हैं. काव्या सबसे पहले 2018 के आईपीएल सीजन में नजर आई थीं और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उस वक्त वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी अपनी टीम को सपोर्ट कर रही थीं.IPL 2021: सहवाग ने मनीष पांडे को ठहराया SRH की हार का जिम्मेदार, बोले-उनमें आक्रामकता की कमी दिखी
काव्या मारन को अक्सर आईपीएल ऑक्शन में देखा गया है. ऑक्शन टेबल पर वह वीवीएस लक्ष्मण और टी से जुड़े दूसरे महत्वपूर्ण स्टाफ के साथ नजर आती हैं. काव्या सनराइडर्स हैदराबाद के मैचों में अक्सर अलग-अलग वेन्यू पर टीम को चियर करने जाती हैं.
So far a great match… #KKRvsSRH#IPL2021#srh pic.twitter.com/TxdkTLOpWx
— {} (@malvnimumbaikar) April 11, 2021
That’s why I’m supporting SRH ❤️#SRHvKKR pic.twitter.com/ePJ8FRy22B
— Dinu Rajput / S Mandhana stan (@kyonbtaye7) April 11, 2021
@SunRisers Reason behind Most Views #KavyaMaran ❤️❤️ pic.twitter.com/hqAPW0nGHH
— Shakib_SK’B (@shakib142872) April 11, 2021
All set for the big day! #IPLAuction #OrangeArmy #SRH pic.twitter.com/nTWw0XgYTW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 18, 2021
बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार शुरुआत की है. केकेआर ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया. केकेआर ने पहले खेलते हुए नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के सहारे 6 विकेट पर 187 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी.