IPL 2021: संजू सैमसन का यह आईपीएल का तीसरा शतक है. (PTI)
IPL 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2021 में शानदार आगाज किया है. पंजाब ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 4 रन से हराया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रन बनाए. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (0) काे आउट किया. मनन वोहरा (12) को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. 25 रन पर दो विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और जोस बटलर (25) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. बटलर ने मेरिडिथ की चार गेंद पर चार चौके लगाए. इसके बाद सैमसन ने शिवम दुबे (23) और रियान पराग (25) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का मैच में बनाए रखा. अंतिम 5 ओवर में टीम को जीत के लिए 68 रन बनाने थे. 16वें ओवर में मुरुगन अश्विन के ओवर में 20 रन बने. पराग ने दो और सैमसन ने एक छक्का लगाया. 17वें ओवर में शमी ने पराग को आउट किया और सिर्फ 8 रन दिए. अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 40 रन बनाने थे.
18वें ओवर में रिचर्डसन ने 19 रन दिए
18वें ओवर में झाय रिचर्डसन के ओवर में संजू सैमसन ने एक छक्के और दो चौके सहित 19 रन बटोरे. अंतिम दो ओवर में 21 रन बनाने थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर मेरिडिथ ने राहुल तेवतिया (2) को आउट किया. अगली दो गेंद पर मॉरिस सिर्फ एक रन बना सके. चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का लगाया. पांचवीं गेंद पर एक रन लिया. अंतिम गेंद पर मॉरिस नहीं ले सके. इस तरह से अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे. अर्शदीप की पहली गेंद पर सैमसन रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना. 4 गेंद पर 12 रन बनाने थे. तीसरी गेंद पर माॅरिस भी एक रन ही ले सके. चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का लगाया. इस तरह से 2 गेंद पर 5 रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेलकर भी सैमसन ने रन नहीं लिया. यानी अंतिम गेंद पर 5 रन बनाने थे. लेकिन सैमसन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए.क्रिस गेल के आईपीएल में 350 छक्के पूरे हुए
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल सिर्फ 14 रन बना सके. 22 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल (91) और क्रिस गेल (40) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. गेल ने पारी में 2 छक्के लगाए. इसके साथ उनके टी20 लीग में 350 छक्के भी पूरे हुए. वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा (64) ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद पर 105 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के नदजीक पहुंचाया. राहुल ने 30 गेंद पर जबकि दीपक ने 20 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 50 गेंद पर 91 रन बनाए. 7 चौके और 5 छक्का लगाया.
चेतन सकारिया ने पहले ही मैच में तीन विकेट लिए
दीपक हुड्डा ने 28 गेंद पर 64 रन बनाए. 4 चौके और 6 छक्का लगाया. यानी 52 रन उन्होंने चौके और छक्के से बनाए. आईपीएल डेब्यू कर रहे 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने मयंक और राहुल का बड़ा विकेट भी लिया.