IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई गलतियां

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई गलतियां


IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से मात दी (SRH/Twitter)

IPL 2021: मनीष पांडे ने 44 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. पांडे ने जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 गेंद पर 92 रन की साझेदारी की. लेकिन आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने से चूकने के कारण उनकी टीम 10 रन से मैच हार गई.

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएएल 2021 (IPL) में अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से 10 रन से हारने के बाद गेंदबाजी विभाग में अपनी गलतियां गिनवाईं. पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए. ट्रिकी बेटिंग सरफेस पर नितीश राणा ने शानदार 80 रन की पारी खेली. जॉनी बेयरेस्टो और मनीष पांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अर्द्धशतक लगाए. बावजूद इसके वे लक्ष्य से दूर रह गए. मैच के बाद प्रजेंटेशन समारोह में कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि उनकी टीम से कहां कमी रह गई.

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे लगता है कि हम कहीं ना कहीं गेंदबाजी में ठीक तरह से प्लान को लागू नहीं कर पाए. जबकि बल्लेबाजी में दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद जिस तरह से मनीष पांडे और जॉनी बेयरेस्टो ने संभाला वो कमाल था.” उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता पिच पर बहुत रन थे. केकेआर के बल्लेबाजों ने चीजों को सही से समझा और अच्छी साझेदारी की. हम अधिकांश ओवरों की पहली गेंद खेलने में असफल रहे. हमने जल्दी विकेट खोए. मनीष और बेयरेस्टो हमें फिर अच्छी स्थिति में लाए. तब हमारे लिए कुछ संभावनाएं बनीं.

IPL 2021: सहवाग ने मनीष पांडे को ठहराया SRH की हार का जिम्मेदार, बोले-उनमें आक्रामकता की कमी दिखी

वॉर्नर ने आगे कहा, “मेरे ख्याल से अगर आप ओवर पिच गेंदे डालेंगे तो वो आपको मारेंगे. यही एक चीज केकेआर के गेंदबाजों में नहीं देखने को मिली. उन्होंने गेंदों को काफी अच्छी हाईट में रखा. जिससे क्रॉस सीम गेंदों में काफी मदद मिली.” उन्होंने कहा कि ओस ने फर्क पैदा किया. यदि गेंदबाज ओवरपिच्ड गेंदबाजी करते तो गेंद पर हिट लगाए जा सकते थे. उन्होंने कहा, ”हमें पहला मैच जीतना चाहिए था, लेकिन अभी हमें यहां चार मैच और खेलने हैं तो मेरे ख्याल से जल्द ही हम इन परिस्थितियों से वाकिफ हो जाएंगे.”वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीत से खुश हूं. आज शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर नीतिश (राणा) और (राहुल) त्रिपाठी ने आज शानदार बल्लेबाजी की. और गेंदबाजों ने भी अच्छा किया, हम इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. यह अच्छी टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच था. हम अपने स्कोर से भी खुश थे.’’

IPL 2021 Point Table: दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, अंतिम पायदान पर CSK, जानें बाकी टीमों का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हालांकि हरभजन सिंह को केवल एक ही ओवर गेंदबाजी कराईस जो उनके लिए पहले सत्र में खेल रहे हैं. लेकिन मोर्गन ने कहा, ‘‘भज्जी ने पहले ओवर में अच्छी शुरुआत की और बाद में हम उन्हें गेंदबाजी नहीं करा सके, लेकिन उनके अनुभव का इस्तेमाल अन्य को सलाह देने में किया.’’

नितीश राणा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने 56 गेंद में 80 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना यही थी कि अगर गेंद पर मैं शॉट लगा सकता हूं तो मैं इसे हिट करने की कोशिश करूंगा. मैं खुद को प्रोत्साहित करते हुए गेंदों को हिट कर रहा था. स्पिन मैं बचपन से ही खेल रहा हूं तो इसे खेलना एक तरह से मेरी रगों में ही है.’’









Source link