मनीष पांडे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 44 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए.(PIC:PTI)
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में धीमी बल्लेबाजी करने को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उन्होंने जरूरत के वक्त आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की.
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है, जब सेट होने के बाद भी आपको ऐसी गेंदें नहीं मिलती हैं, जिस पर बड़े शॉट्स खेल पाओ. मनीष के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्हें कोलकाता के गेंदबाजों ने स्लोअर, यॉर्कर गेंदें फेंकी. इसी वजह से वो बड़े शॉट्स नहीं खेल पाए.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इसके लिए केकेआर के कप्तान ऑयन मोर्गन (Eoin Morgan) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मनीष पांडे मिड विकेट और लॉन्ग ऑन की तरह ज्यादा शॉट्स लगाते हैं. जब तक मिड विकेट का फील्डर तीस यार्ड के घेरे के भीतर था. तब तक, तो वो रन बनाते रहे. लेकिन जैसे ही कप्तान मोर्गन ने फील्डर को पीछे भेज दिया. उन्हें रन बनाने में परेशानी होने लगी. मोर्गन ने भले ही ऐसा करने में देरी की. लेकिन उनकी ये रणनीति मनीष पांडे को रोकने में काम आ गई.
IPL 2021 Point Table: दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, अंतिम पायदान पर CSK, जानें बाकी टीमों का हालसनराइजर्स ने आखिर ओवरों में की गलती
कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स की टीम 12 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना चुकी थी. आखिरी 8 ओवर में इसे जीतने के लिए 88 रन की जरूरत थी. लेकिन, 13वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा सी गई. मनीष पांडे डेथ ओवर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए.वो आखिरी दो ओवर में सिर्फ एक ही छक्का जमा पाए. इसके अलावा, हैदराबाद टीम ने एक और गलती की. आईपीएल में बेहतर स्ट्राइक रेट होने के बाद अब्दुल समद मोहम्मद नबी और विजय शंकर के बाद भेजे गए. नबी ने 11 गेंद पर 14 और शंकर ने 7 गेंद पर 11 रन बनाए. उनके बाद आए समद ने दो छक्कों की बदौलत 8 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए. लेकिन रन रेट ज्यादा और गेंदें कम होने के कारण वो हैदराबाद को मैच नहीं जिता पाए.
SRH vs KKR: 19 साल के समद ने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज कमिंस के खिलाफ लगाए दो छक्के, फैंस रह गए दंग
मनीष पांडे ने 61 रन की पारी खेली
मनीष पांडे ने 44 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. पांडे ने जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 गेंद पर 92 रन की साझेदारी की. लेकिन आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने से चूकने के कारण उनकी टीम 10 रन से मैच हार गई.