मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का चौथा मुकाबला अब से कुछ ही देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज के मैच में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े हिटर मौजूद हैं.
हेड टू हेड में राजस्थान है आगे
आईपीएल (IPL) में इन दोनों टीमों के हेड-टू-हेड की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच आज तक आीपीएल (IPL) में 21 मैच हुए हैं. इसमें से राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों ही मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी थी.
ये है पंजाब किंग्स की पूरी टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, झाइ रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, मंदीप सिंह, मनदीप सिंह, डेविड मालन, जलज सक्सेना, मुरुगन अश्विन, सरफराज खान, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, इशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़.
पंजाब की संभावित 11:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, झाइ रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई.
ये है राजस्थान की पूरी टीम:
जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान, एंड्रयू टाय, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, अनुज रावत, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, मनन वोहरा, केसी करियप्पा, महिपाल लोमरोर और आकाश सिंह.
राजस्थान की संभावित 11:
जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दूबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी.