Mahindra लॉन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जानें इसके बारे में सबकुछ

Mahindra लॉन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जानें इसके बारे में सबकुछ


महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल.

Mahindra ने बेंगलुरु में अपने इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्लांट को खोल दिया है, जो बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर्स का प्रॉडक्शन करता है, साथ ही कंपनी ने EV के प्रॉडक्शन के लिए अपने चाकन प्लांट के न्यू मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी निवेश किया है.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य 2025 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भारत में सेल करने का है, और इसी क्रम मे अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में इन्वेस्ट करने जा रही है जो बढ़ते पेट्रोल के दाम से आम लोगो के लिए राहत लायेगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहन अगले तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगी, साथ ही, कंपनी इस सेगमेंट में आगे की भागीदारी पर विचार कर रही है.  इसके तहत भारत में EV व्यवसाय में 1,700 करोड़ और R&D डिपार्टमेंट मे 500 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट कर दिया है. कंपनी ने बेंगलुरु में अपने इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्लांट को खोल दिया है, जो बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर्स का प्रॉडक्शन करता है, साथ ही कंपनी ने EV के प्रॉडक्शन के लिए अपने चाकन प्लांट के न्यू मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी निवेश किया है.

महिंद्रा ग्रुप के MD और CEO अनीश शाह, जिन्होंने हाल ही में मैनिजिंग डाइरेक्टर एंड चीफ़ एक्ज्क्युटिव के रूप में पदभार संभाला है, ने कहा, EVS के लिए हम ₹3,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. इस इनवेस्टमेंट का उपयोग विभिन्न एक्टिविटीज़ पर किया जाएगा, जिसमें एक नया EV प्लेटफ़ॉर्म डवलेप करना भी शामिल है जो ग्रुप्स की विभिन्न क्षमताओं को मिलाकर कई मॉडलो का निर्माण कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj CT और Bajaj Platina जैसी सस्ती बाइक अब हो गयी है महंगी, जानें नई कीमत

शाह ने कहा कि ‘भारत मे इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के लिए हम एक पार्टनरशिप करने जा रहे है. हमारे ग्रुप में काफी कैपबिलिटी हैं और EVs के लिए हम पार्टनरशिप पर ध्यान देंगे क्योंकि आने वाले समय मे EV ही भविष्य है. हमने REE (ऑटोमोटिव) के साथ समझौता किया है जो एक इजरायली कंपनी है. यह छोटे ट्रकों और कमर्शियल व्हीकल के लिए है.’यह भी पढ़ें: 7,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाए TVS XL 100, कीमत इतनी की जानकर होंगे हैरान

यह पूछे जाने पर कि कंपनी की ये एलाएन्सेज टेक्नालजी बेस्ड होगा या इक्विटि बेस्ड, शाह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगा  आगे प्रोसेस जारी है, लेकिन कंपनी इस तरह के सभी संभावनाओं के लिए अपने दरवाजे को खोल रखा हैं.









Source link