मारुति वैगनआर की बनाई लिमोजिन (PC यूट्यूब)
इस कार की कुल लंबाई 14.5 फीट है. इस कार में जोड़े गए मिडिल सेक्शन की लंबाई 3 फीट 7 इंच है. इसके अलावा इसमें कुल 6 लोगों के बैठने की जगह है और यह कार कुल 500 किलोग्राम तक का लोड झेल सकती है.
ऑटो सेक्टर में किया 35 साल काम – मोहम्मद इरफान ने 1977 में पाकिस्तान में एक वर्कशॉप में अपने काम की शुरुआत की थी. जिसके कुछ साल वह सऊदी चले गए जहां उन्होंने 35 साल तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम किया और पाकिस्तान लौटकर वैगनआर को लिमोजिन में बदल दिया.
यह भी पढ़ें: Ather Energy ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस शहर में भी शुरू की, जानिए सबकुछ
मात्र 2.27 लाख में तैयार हो गई लिमोजिन – इरफान ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2015 के मॉडल का इस्तेमाल किया जिसे 2018 में इम्पोर्ट किया गया था. इरफान ने इस कार को बड़ा बनाने के लिए फ्रंट ओर रियर सेक्शन को ओरिजिनल फॉर्म में इस्तेमाल किया. वहीं कार के लेंथ को बढ़ाने के लिए इसमें मिडिल सेक्शन को जोड़ा गया है. इसके लिए ओरिजिनल सुजुकि पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें मिडिल डोर, रूफ, पाइलर्स और सीट्स शामिल है. इस कार को बनाने में 3 महीने और 5 लाख पाकिस्तानी रुपये ( लगभग 2.27 लाख भारतीय रुपये) लगे. नीचे वीडियो में आप इस कार के धांसू अवतार को देख सकते हैं.

WagonR mini-limousine के स्पेसिफिकेशन – इस कार की कुल लंबाई 14.5 फीट है. इस कार में जोड़े गए मिडिल सेक्शन की लंबाई 3 फीट 7 इंच है. इसके अलावा इसमें कुल 6 लोगों के बैठने की जगह है और यह कार कुल 500 किलोग्राम तक का लोड झेल सकती है. मिडिल सेक्शन के अलावा इसमें सभी पार्ट्स ओरिजिनल है और इसमें 660 cc का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन दिया गया है.