- Hindi News
- Local
- Mp
- Ndore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा�
मध्यप्रदेश में काेरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 6489 नए केस मिले। इस दौरान 37 मरीजों की मौतें हुई। यह दूसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 सिंतबर 2020 को एक दिन में रिकार्ड 45 मौतें दर्ज हैंं। इंदौर में मौतों का आंकड़ा 1 हजार के पार हो चुका है। इसमें 11 अप्रैल को हुई 6 मौतें भी शामिल हैं। प्रदेश का पॉजिटिविट रेट 16% हो गया है, जो एक रिकार्ड है। इससे साफ है कि सामुदायिक संक्रमण की चेन को तोड़ना अब सबसे बड़ी चुनौती है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 11 अप्रैल को इंदौर में 923, भोपाल में 824, ग्वालियर में 497 और जबलपुर में 469 पॉजिटिव केस मिले। महानगरों के अलावा कोरोना संक्रमण ने छोटे शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है। विदिशा, उज्जैन, सागर, राजगढ़, रतलाम, रीवा, नरसिंहपुर, बालाघाट, बड़वानी और बैतूल में अब 100 से अधिक केस मिलना शुरू हो चुके हैं। अब केवल सीधी, निवाड़ी सहित 7 जिलों में 20 से कम केस हैं, लेकिन यहां भी संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है।
मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुबह मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में रहें और कोरोना के हालातों पर नजर रखें। मंत्रियों को जिलों में कोरोना नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन , समन्वय, कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, ऑक्सीजन, बेड व दवा आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए उन्हें जिलों का प्रभार नहीं दिया गया है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेंस, डीजीपी विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव गृह राजेश् राजौरा भी मौजूद रहे। जबकि मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।
मंत्रियों काे जिलों का प्रभार
गोपाल भार्गव – सागर व नरसिंहपुर
तुलसी सिलावट – इंदौर
विजय शाह – खंडवा व बुरहानपुर
जगदीश देवड़ा- मंदसौर व रतलाम
बिसाहूलाल सिंह – अनूपपुर, शहडोल व सीधी
यशोधरा राजे सिंधिया – शिवपुरी व दतिया
भूपेंद्र सिंह- दमोह
मीना सिंह- उमरिया, मंडला व डिंडोरी
कमल पटेल – हरदा, बैतूल व होशंगाबाद
बृजेंद्र प्रताप सिंह – पन्ना, कटनी व छतरपुर
विश्वास सारंग – भोपाल व सीहोर
प्रभु राम चौधरी – रायसेन व विदिशा
महेंद्र सिंह सिसोदिया – गुना व राजगढ़
प्रदुम्न सिंह तोमर- ग्वालियर
प्रेम सिंह पटेल- बड़वानी
ओमप्रकाश सकलेचा- नीमच
उषा ठाकुर – देवास
अरविंद सिंह भदोरिया – जबलपुर व छिंदवाड़ा
डॉ मोहन यादव- उज्जैन
हरदीप सिंह डंग- खरगोन व झाबुआ
राजवर्धन सिंह – धार व अलीराजपुर
भारत सिंह कुशवाह – मुरैना व श्योपुर
इंदर सिंह परमार- शाजापुर व आगर मालवा
रामखेलावन पटेल – रीवा,सतना व सिंगरौली
रामकिशोर कांवरे – बालाघाट व सिवनी
बृजेंद्र सिंह यादव – अशोकनगर
सुरेश धाकड़ – निवाड़ी व टीकमगढ़
ओपीएस भदोरिया – भिंड