- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Administration Of The Famous Mother Kalika Mata Temple In Ratlam, Administration And Temple Management Appealed To Devotees To Worship At Home
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कालिका माता मंदिर में सन्नाटा
- लॉक डाउन की वजह से मंदिर परिसर में प्रवेश पर लगाई गई है रोक, बैरिकेड लगाकर कालिका माता मंदिर रोङ किया गया बंद
- कालिका माता मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को वापस लौटा रहे हैं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
रतलाम में नवरात्रि के पहले दिन शक्ति की आराधना पर कोरोना का असर देखने को मिला है ।रतलाम में नवरात्रि पहले दिन प्रसिद्ध मां कालिका माता मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वापस घर लौटा रहे हैं। रतलाम में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण और जारी लॉकडाउन की वजह से इस बार मां कालिका माता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने लोगों से घर बैठकर ही मां कालिका की आराधना करने की अपील की है। इस दौरान कई श्रद्धालु मां कालिका माता मंदिर परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें पुलिस और प्रशासन के लोगों को समझाइश देकर वापस घर लौटाया है । कालिका माता मंदिर परिसर की सड़क पर बैरिकेड लगाकर लोगों की आवाजाही को रोका गया है। वही पुलिस के जवानों की तैनाती भी मंदिर परिसर में की गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी नवरात्रि के मौके पर लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए थे। वही एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से जारी लॉकडाउन में कालिका माता की आराधना पर पुलिस और प्रशासन का पहरा लगा हुआ है। प्रशासन और मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह घर बैठकर ही मां कालिका की आराधना करें और लॉकडाउन की व्यवस्था में सहयोग करें।