पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने इस साल होने वाले एशिया कप के एक साल और टलने की पुष्टि की है. (pcb twitter)
कोरोनावायरस के कारण एशिया कप (Asia Cup) को दूसरी बार टाल दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इसकी पुष्टि की है. पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी (Ehsan Mani) ने रविवार को इस संबंध में एक बयान दिया था और टूर्नामेंट के एक साल के लिए टलने की बात कही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी (PCB) ने बीते रविवार को इस संबंध में एक बयान भी जारी किया था. बोर्ड चेयरमैन एहसान मनी (Ehsan Mani) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC), आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप(ICC T20 World Cup) और एसीसी एशिया कप (ACC Asia Cup) से जुड़े मसलों पर बीओजी को जानकारी दी. इसी दौरान उन्होंने ये बताया कि एशिया कप को एक साल के लिए टाल दिया गया है. पिछली बार 2018 में एशिया कप दुबई में हुआ था. हालांकि, ये टूर्नामेंट भारत में होना था. लेकिन, पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को भारत का वीजा न मिलने का हवाला देते हुए वेन्यू बदलने की मांग की थी. इसके बाद दुबई में इसका आयोजन हुआ था.
MI vs KKR IPL 2021 Live Streaming: मुंबई vs कोलकाता के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैचभारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीता
भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उसने अब तक सबसे ज्यादा 7 बार टूर्नामेंट जीता है. पिछली बार 2018 में जब दुबई में ये टूर्नामेंट हुआ था, तो भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. तब 6 टीमों बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसमें हिस्सा लिया था. पहली बार 1984 में एशिया कप खेला गया था. तब भी भारत ने ही ये टूर्नामेंट जीता था. भारत के बाद श्रीलंका ने पांच बार, पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता है. एशिया कप के एक साल और टलने के कारण इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए लोगों को टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ेगा.