Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- टीकाकरण के लिए घर-घर जा रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सवालों का दे रहे जवाब
जिले में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नजर आने लगा है। सोमवार को एक दिन में 11,871 लोगों को वैक्सीन का डोज लगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया जिले के 168 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया। जिले में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाया। मोहन टॉकीज स्थित टीकाकरण केंद्र पर 157 लोग, बाल चिकित्सालय में 336 लोग, काश्यप सभागृह में 336 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। गुरुनानक सिंधु भवन में 200 लोगों ने टीका लगवाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमलावदा में 250 स्वास्थ्य केंद्र, पंचेड़ में 220 व बिलपांक में 251 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 550 से ज्यादा श्रमिकों को लगी वैक्सीन मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने श्रमिकों का वैक्सीनेशन करवाया। 550 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी।
बुजुर्ग दंपती ने लगवाया टीका, रविवार को 100 लोगों ने लगवाया, सोमवार को 30 लोग ही आए
आम्बा उपस्वास्थ केंद्र में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को पहला डाेज लगाया गया। गांव के वरिष्ठ गुलाबचंद पटेल दंपती (95) ने भी टीका लगवाया। रविवार को 100 जबकि सोमवार को मात्र 30 लोगों ने टीके लगवाए। रविवार को जो उत्साह था वह सोेमवार को नहीं दिखाई दिया।
कई स्वास्थ्यकर्मी व जिम्मेदार लोग घर-घर जाकर टीका लगाने के लिए अपील करते रहे। सीएचओ मनीष बैरागी, एएनम निर्मला परमार, विनय राठौड़, सहायक सचिव विनोद परिहार, बाबूलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, कन्हैयालाल विश्वकर्मा मौजूद रहे। आशा कार्यकर्ता रेखा विश्वकर्मा, गंगा परिहार, सीमा परमार, मंजू तंवर, तारा परिहार, विमला कतीजा मौजूद रहे।