तंबाकू खाना पड़ा महंगा: बेटी के लग्न के लिए पिता ने बैंक से निकाले 1 लाख रुपए, घर लौटते समय रुपए से भरा बैग लेकर भागा बदमाश, चक्कर आने पर गिर पड़ा फरियादी

तंबाकू खाना पड़ा महंगा: बेटी के लग्न के लिए पिता ने बैंक से निकाले 1 लाख रुपए, घर लौटते समय रुपए से भरा बैग लेकर भागा बदमाश, चक्कर आने पर गिर पड़ा फरियादी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Father Withdraws 1 Lakh Rupees For His Daughter’s Ascendant, While Returning Home Carrying A Bag Full Of Rupees, A Crook, Fell After A Dizzy Complaint

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

रुपए से भरा बैग लेकर भागता हुआ �

सागर के खुरई सिटी थाना क्षेत्र में बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे व्यक्ति का रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया। बैग में एक लाख रुपए थे, जो फरियादी ने बेटी के लग्न कार्यक्रम के लिए बैंक से निकाले थे। सूचना के अनुसार मोहन पिता रघुवीर सिंह ठाकुर निवासी धरमपुर मंगलवार दोपहर यूनियन बैंक रुपए निकालने के लिए पहुंचे। बैंक से उन्होंने 1 लाख रुपए निकाले और बैग में रख लिए। वहां से घर के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब 1.35 बजे मोहन सेठी पेट्रोप पंप के पास पहुंचे। यहां पेड़ की छांव में खड़े होकर तंबाकू खाने लगे। वहीं रुपए से भरा बैग पेड़ के पास रख दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे बदमाश ने मौका पाते ही बैग उठाया और भाग निकला। रुपए का बैग चोरी होने पर मोहन को मौके पर चक्कर आ गए और वह गिर पड़ा। घटनाक्रम देख मुकेश कौशिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। तफ्तीश के दौरान रुपए लेकर भागा बदमाश और उसका साथी CCTV में कैद हुआ है। मामले में पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

वारदात के बाद नाकाबंदी कर जांच करती पुलिस।

बैंक से पीछा कर रहा था बदमाश, सागर की ओर भागा

वारदात की जांच में सामने आया कि बदमाश फरियादी मोहन का बैंक से पीछा कर रहा था। वहीं बाइक पर उसका साथी पास में ही चल रहा था। पेट्रोल पंप के पास जैसे ही मौका मिला रुपए से भरा बैग लेकर भागा और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। बदमाश सागर नाके की ओर भागे है। पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं फरियादी ने खुरई थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की है। घटनाक्रम में शामिल एक बदमाश नाबालिग बताया जा रहा है। परिचितों के अनुसार फरियादी मोहन की बेटी की शादी है। वह लग्न समारोह के चलते बैंक से रुपए निकालने आया था।

खबरें और भी हैं…



Source link