- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bina
- Home Isolated Corona Positive Patient Of West Bengal Along With Four Of His Companions Made Curtain Ropes And Ran Through The Window, Police In Search
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीसरी मंजिल की खिड़की पर इस तर�
बीना में किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने का मामला मंगलवार को सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने चार साथियों के साथ मकान की खिड़की में पर्दों की रस्सी बांधकर नीचे उतरा और भाग गया। घटनाक्रम सामने आते ही अफरा-तफरी मच गई। पॉजिटिव मरीज की शहर में तलाश शुरू की गई है। वहीं बीना रिफाइनरी प्रबंधन से संपर्क किया गया है। लेकिन अब तक मरीज की कोई लोकेशन नहीं मिल पाई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की खबर से नगर में दहशत का माहौल है।
सूचना के अनुसार मकसूद शेख, मासूम, मुन्ना, अनवर और सौरभ निवासी पश्चिम बंगाल 4 दिन पहले बीना रिफाइनरी में एसी रिपेयर करने के लिए आए थे। मकसूद शेख की तबीयत बिगडऩे पर कोरोना जांच कराई गई। सोमवार को मकसूद की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आगासुर रोड स्थित किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया। वहीं चारों साथियों को होम क्वारंटाइन किया गया था।
पर्दों की बनाई रस्सी, खिड़की में बांध उतरकर भाग गया
सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पर्दों की रस्सी बनाई और खिड़की में बांध दी। रस्सी के सहारे तीसरी मंजिल से नीचे उतरा और अपने चारों साथियों के साथ भाग गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज का स्वास्थ्य जानने पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाई। लेकिन किसी ने खोला नहीं। तभी पीछे की तरफ देखा तो खिड़की खुली थी और रस्सी लटक रही थी। मामला सामने आते ही बीना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले में कोरोना पॉजिटिव व उसके साथियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है। सभी ने अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं।